राजबन में प्रतिदिन अनगिनत कट लगने से परेशान*

0
123

मुगलावाला पंचायत में राजबन में प्रतिदिन 15–20 कट बिना किसी वजह से लगाए जाते है
जिसका कोई भी निश्चित समय नही हैं और ये कट दिन में कभी भी लग सकते हैं और ये कट कुछ मिनटों नही बल्कि घण्टों के लिए लगाए जाते है
जिसकी वजह से यहां के निवासी बहुत परेशान हैं इन लगने वाले कटों से छोटे – छोटे बच्चे बजुर्ग सब परेशान है
जब इन लगने वाले कट के बारे मे राजबन मे मौजूद बिजली कर्मचारियों से पूछा जाता है तो वो भी इसका जवाब देने में असमर्थ नजर आते है और अपना पीछा छुड़वाते हुए नजर आते है
अतः आप सभी के माध्यम से हम समस्त राजबन के नगरवासी बिजली विभाग को सूचना देना चाहाते हैं की जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाए अन्यथा हमें इन अघोषित लगने वाले कट के विरोध मे सड़क पर आने को मजबूर होना पड़ेगा
*समस्त ग्रामवाशी आदर्श कलोनी राजबन*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here