रेड क्रॉस मेले के समापन समारोह में हॉरमनी ऑफ पाईनस बैंड़ होगा मुख्य आर्कषण

जिला सिरमौर के नाहन चौगान में 10 मई को तीन दिवसीय जिला स्तरीय रेडक्रास मेले के समापन समारोह में हॉरमनी ऑफ पाईनस पुलिस बैंड़ मुख्य आर्कषण होगा। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर एवं अध्यक्ष जिला रेड क्रॉस सोसाइटी राम कुमार गौतम ने दी।
उन्होंने बताया कि हॉरमनी ऑफ पाईनस हिमाचल प्रदेश पुलिस का बैंड़ है जिसने हाल ही में कलर्स टीवी के हुनरबाज कार्यक्रम में अपनी शानदार प्रस्तुति से देशभर में अपनी अलग पहचान बनाई है। इस उपलब्धी के लिए गत दिनों हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने हॉरमनी ऑफ पाईनस को प्ररेणास्रोत पुरस्कार से सम्मानित किया है।
उन्होंने बताया कि रेडक्रास मेले के समापन समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी जिनमें दुर्गा स्तुति, कथक नृत्य, सिरमौरी नाटी, डोंगरी, हरियाणवी नृत्य, भांगडा, गिद्दा व वाद्य दलों की प्रस्तुति शामिल हैं।
उपायुक्त ने बताया कि समापन समारोह में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं और अन्य गतिविधियों के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।

AMH News

AMH News एक प्रमुख हिंदी समाचार पोर्टल है, जो ताजगी और सटीकता के साथ देश-विदेश की ताज़ा घटनाओं और मुद्दों पर विस्तृत जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल राजनीति, खेल, बॉलीवुड, समाज, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, शिक्षा, स्वास्थ्य, और अन्य प्रमुख क्षेत्रों से संबंधित समाचारों का अद्यतन प्रसारण करता है।

More From Author

हिमाचल के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के 11083 पद खाली, स्कूल लेक्चरर की वेकेंसी सबसे अधिक

एकादशी तिथि प्रारम्भ: 11 मई को सायं 07:30 बजे से। एकादशी तिथि समाप्त: 12 मई 2022 को सायं 06:51 बजे तक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *