लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह करेंगे गेलियों मेले का समापन रेणुका-संगडाह सड़क पर नवनिर्मित बेलीपुल का भी करेंगे लोकार्पण

0
172

लोक निर्माण, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह आगामी 29 मई सिरमौर जिला के प्रवास पर रहेंगे। वह बाद दोपहर 2 बजे रेणुका विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नौहराधार में ऐतिहासिक श्री शिरगुल महाराज मेले गेलियों के समापन समारोह मेें मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करगें। वह इस अवसर पर विशाल जनसमूह को संबोधित भी करेंगे।
यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि मेले के समापन के पश्चात विक्रमादित्य सिंह सायं 5ः30 बजे रेणुका-संगडाह सड़क पर नवनिर्मित बेली पुल का उद्घाटन करेगें।
इस दौरान लोक निर्माण मंत्री के साथ विधायक विनय कुमार, कांग्रेस समिति के पदाधिकारी, पंचायती राज संस्थान के चुने हुए प्रतिनिधि व विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
.0.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here