घटना को अंजाम देने वाले 06 अभियुक्तों को पुलिस ने विकासनगर क्षेत्र से किया गिरफ्तार
अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 02 चापड, 02 धारदार खुखरी, पशु कटान के उपकरण तथा दो लकड़ी के गुटके बरामद
गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा नदी किनारे घूमने वाले आवारा पशुओं को जंगल में ले जाकर किया जाता था उनका अवैध कटान
गिरफ्तार अभियुक्त पूर्व में भी गौकशी, एनडीपीएस व अन्य अपराधों में जा चुके हैं जेल
अभियुक्तों के विरूद्ध जनपद के अलग अलग थानों में विभिन्न आपराधिक घटनाओं के कई अभियोग हैंपंजीकृत
ईद के दिन उत्तराखंड हिमाचल सीमा पर यमुना किनारे व गोकशी का मामला सामने आया था जिसमें उत्तराखंड पुलिस द्वारा आठ आरोपी पता हिमाचल पुलिस के द्वारा दो आरोपी पकड़े गए थे वही मुख्य सरगना आरोपी encounter ke दौरान पकड़ा गया था इसके बाद बुधवार को डाकपथर में भी हिंदू संगठनों को गौ वंश के अवशेष मिले थे जिसके बाद पुलिस थाना विकासनगर में मामला दर्ज किया गया था
दिनांक – 02/04/2025 को कोतवाली विकासनगर को सूचना प्राप्त हुई थी कि डाकपत्थर क्षेत्र स्थित बैराज झूला पुल के पास एक गौ-वंश पशु के अवशेष पड़े हुए है। सूचना पर कोतवाली विकासनगर से पुलिस बल तत्काल मौके पर पंहुचा तो ज्ञात हुआ कि झूलापुल डाकपत्थर के पास एक गौ-वंश पशु का सिर पडा था तथा मौके पर हिन्दु समुदाय के लोगों द्वारा रोष व्यक्त किया जा रहा था, घटना के सम्बन्ध में कोतवाली विकासनगर पर अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 196(1)/299 भा0न्या0सं0 व धारा 3/5/11 उ0गौ0स0 अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गई। गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों से घटना में संलिप्त संदिग्धों के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारियां एकत्रित कर प्राप्त जानकारी के आधार पर ठोस सुरागरसी पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। साथ ही पूर्व में पशु चोरी व गौकशी के अपराध में संलिप्त अभियुक्तों की वर्तमान स्थिती की जानकारी कर उनका भौतिक सत्यापन किया गया।
पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों से आज दिनांक: 03-04-25 को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर डाकपत्थर बैराज निकट कूडा घाटी यमुनानदी के किनारे विकासनगर से घटना में सलिंप्त 06 अभियुक्तों 01: अब्दुल रहमान पुत्र इरफान 02: शहबान पुत्र इरफान 03: राशिद उर्फ नीलू पुत्र अख्तर 04: शौकीन उर्फ लुटिया पुत्र स्वर्गीय लतीफ 05- आशिक पुत्र सलीम तथा 06-सुलेमान पुत्र वाहिद गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 02 चापड, 02 धारदार खुखरी, पशु कटान के उपकरण तथा दो लकड़ी के गुटके बरामद किये गए।
घटना के सम्बन्ध पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे यमुना नदी के किनारे आवारा पशुओं को पकड़कर उन्हें जगंल में ले जाकर उनका अवैध कटान कर उनका मांस बेच देते हैं, जिससे उन्हें काफी अच्छा मुनाफा हो जाता है। अभियुक्तों द्वारा कुछ दिन पूर्व डाकपत्थर बैराज के पास से एक बछड़े को पकड़कर नदी किनारे ले जाकर उसे काटने तथा उसका सिर वही छोडकर भाग जाने की घटना को स्वीकार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध जनपद के अलग-अलग थानों में चोरी, नकबजनी, एनडीपीएस तथा गौकशी के कई अभियोग पंजीकृत हैं, जिसमें अभियुक्त पूर्व में भी जेल जा चुके हैं।
सीओ भास्कर शाह ने जानकारी देते हुए बताया की कल रात हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन किया गया था पुलिस ने उचित कार्यवाही करते हुए 6 आरोपियों को पकड़ा है वहीं CO भास्कर ने सभी से अपील की है कि पुलिस आरोपी के ख़िलाफ़ कार्रवाई अमल में ला रही है तथा सभी इलाक़े में शांति बनाये रखे