विजिलैंस टीम की कार्रवाई, 6 हजार की रिश्वत लेते पंचायत सचिव गिरफ्तार..

0
17

हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के तहत विकास खंड इंदौरा के अंतर्गत पंचायती राज विभाग के एक कर्मचारी को राज्य सतर्कता विभाग ने 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी विभाग में पंचायत सचिव के पद पर तैनात है और किसी दस्तावेज की एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था।

जन्म प्रमाण पत्र के बदले मांगी जा रही थी रिश्वत..

जानकारी अनुसार एक व्यक्ति को अपनी बहनों के आधार कार्ड में जन्मतिथि की त्रुटि ठीक करवाने के लिए जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता थी और उसने जब उक्त पंचायत सचिव से इस संदर्भ में बात की तो उसने हजारों रुपए रिश्वत की मांग की, जिसकी शिकायत उस व्यक्ति ने विजिलैंस में की। जिस पर सतर्कता विभाग के एडीशल एसपी बद्री सिंह के नेतृत्व में टीम ने एक रणनीति बनाकर उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया और उक्त कार्य के बदले 6 हजार रुपए की राशि लेते हुए उसे रंगे हाथों धर-दबोचा। सतर्कता विभाग के एसपी बलबीर सिंह ने मामले की पुष्टि की है।

एक माह में तीसरा मामला

बता दें कि विजिलैंस टीम ने एक माह में पंचायती राज विभाग में रिश्वत के आरोपों में यह लगातार तीसरा मामला पकड़ा है। इससे पहले परागपुर में एक बीडीओ और 2 दिन पहले ही ज्वालाजी में भी एक पंचायत सचिव को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया था और अब यह सफलता अपराध निरोधक ब्यूरो एवं सतर्कता विभाग को मिली है।