विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार आगामी 02 जनवरी को रेणुकाजी में महिला कांग्रेस को आयोध्या प्रवास के लिए हरी झण्ड़ी दिखाकर रवाना तथा दोपहर बाद कांडो में जनसभा को संबोधित करेंगे।
यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि 03 जनवरी को उपाध्यक्ष चाडना में एक जनसभा को संबोधित करेंगे तथा दोपहर बाद ग्राम पंचायत दीद बगड में चमियाणा गांव के लिए नवनिर्मित सम्पर्क मार्ग का लोकापर्ण करने के उपरान्त चमियाणा में जनसभा को संबोधित करेंगे।
उन्होंने बताया कि 04 जनवरी को राजगढ़ में कानूनगो भवन का लोकापर्ण करने के उपरान्त नगरपालिका ठोस अपशिष्ट प्रबंधन संयंत्र की आधारशिला रखने के उपरान्त राधा-कृष्ण मंदिर में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके उपरान्त 05 जनवरी को कटवाडी भागरथ में नवनिर्मित ग्राम पंचायत भवन का लोकापर्ण करेंगे।
उन्होंने बताया कि 06 जनवरी को विधानसभा उपाध्यक्ष ददाहू में नवनिर्मित उपकोष कार्यालय भवन का लोकार्पण करने के उपरान्त हिमाचल प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड कार्यालय परिसर में पहले चरण के एमपीएएफ कार्ड वितरित करेंगे।