शहींद कमल कांत मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटडी व्यास स्कूल मे कोटपा कमेटी दवारा तंबाकू फ्री शिक्षण संस्थान के लिये आई ई सी एक्टिविटी का आयोजन

0
36

कोटडी व्यास स्कूल मे कोटपा कमेटी दवारा स्कूल एक्टिविटी
शहींद कमल कांत मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटडी व्यास स्कूल मे कोटपा कमेटी दवारा तंबाकू फ्री शिक्षण संस्थान के लिये आई ई सी एक्टिविटी का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया गया है इसमें सोलागन, पोस्टर मेकिंग व पोएट्री का कंपटीशन करवाया गया स्कूल के नोडल ऑफिससर श्री चतर चौहान, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर कोटडी व्यास व प्रिंसिपल कोटडी व्यास वह सभी स्टाफ मेंबर ने इस एक्टिविटी को कराया
इसका मोटिव है कि शिक्षण संस्थान के 100 गज के दायरै मे कोई भी तम्बाकू उत्पाद एवं नशीली वस्तु बेचना व खरीदना कानूनन अपराध है इस उपलक्ष्य उपलक्ष्य पर incharge हेल्थ एंड वेल्थ केंद्र कोटडी व्यास ममता कुमारी, सी हच ओ विनता देवी स्कूल प्रिंसिपल रघुबीर तोमर,स्टाफ सेक्ट्री बी आर सिंहटा, धर्मेंद्र चौधरी सुशील कुमार, ओम प्रकाश मोहन , हिमांशु राकेश कुमार ज्योति कुमारी शास्त्री आदि उपस्थित थे