Advertisement

शहीद भगत सिंह शहादत दिवस पर आम आदमी पार्टी पोंटा साहब अध्यक्ष रणवीर सिंह राणा जी को विशेष तौर पर करुणा योद्धा के रूप में सम्मानित किया गया

23 मार्च: शहीद उधम सिंह जागृति मंच हरियाणा की ओर से बिलासपुर के पातशाही दसवीं दीवान हॉल में शहीद-ए-आजम भगत सिंह- राजगुरु- सुखदेव जी का शहीदी दिवस बड़ी श्रद्धा और उत्साह से मनाया गया। कार्यक्रम में जसपाल सिंह गिल एस डी एम बिलासपुर बतौर मुख्यातिथि और अनिल संधू, वाइस चेयरमैन जिला परिषद यमुनानगर व प्रसिद्ध समाजसेवी पंकुश खुराना वशिष्ठ अतिथि रहे। कार्यक्रम की शुरुआत शहीदों की प्रतिमाओं पर ज्योति प्रज्वलन कर व पुष्प अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम में हरदेव सिंह डायरेक्टर जीएनके इंस्टिट्यूट, भीमराव अंबेडकर सोसायटी, निस्वार्थ सेवा सोसायटी, ईगल फुटबॉल क्लब, ग्लोबल हयूमन सोसायटी , एसएमओ बिलासपुर डॉक्टर शमा परवीन सहित स्वास्थ्य कर्मी व क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने भाग लिया। संस्था के प्रदेश सलाहकर, शिक्षाविद व साहित्यकार मुख्य वक्ता गोबिंद सिंह भाटिया और प्रदेश प्रवक्ता हुकम सिंह चौहान ने शहीदों के जीवन पर लोगों में युवाओं में जोश भरा। मंच संचालन की सेवा निभाते हुए गोबिन्द सिंह भाटिया ने बताया कि आज का दिन बतौर प्रेरणा दिवस या संकल्प दिवस मनाना चाहिए और हमे किसी भी ज़ुल्म, ज़ोर-ज़बरदस्ती व सामाजिक बुराई के खिलाफ डट जाना चाहिए। भीमराव अंबेडकर सोसायटी मारवा खुर्द के बच्चों ने शहीद भगत सिंह की शहादत पर लघु नाटिका प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि जसपाल सिंह गिल,पँकुश खुराना और अनिल संधू ने शहीदे आज़म भगतसिंह-सुखदेव-राजगुरू के जीवन पर प्रकाश डाला।मुख्यतिथि जसपाल गिल ने अपने वक्तव्य में कहा कि सरदार भगतसिंह एक व्यक्ति नही विचारधारा का नाम है।उनकी कुर्बानी हम सब के लिए प्रेरणास्रोत है,हमें उनके आदर्शों पर चलने की आवश्यकता है। आयोजकों द्वारा स्वास्थ्य विभाग बिलासपुर से एसएमओ डॉ.शमा परवीन व स्वास्थ्य कर्मियों करोना योद्धाओं और सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवियों को कोरोना योद्धा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। शहीद ऊधम सिंह जागृति मंच के प्रदेशाध्यक्ष गुरमीत सिंह घुम्मन ने इस मौके सबका धन्यवाद किया।

वहीं विशेष तौर पर सम्मान किया गया गुरुद्वारा कारसेवा बीबी विरोधी वेलफेयर सोसायटी प्रेसिडेंट रणवीर सिंह जी राणा पोंटा साहब अध्यक्ष आम आदमी पार्टी मोडासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *