शिकारी की गोली लगने से एक युवक घायल हो गया

0
174

हमीरपुर।

रिपोर्ट विजय कुमार

जिला मुख्यालय से सटे छयोडी में एक शिकारी की गोली लगने से एक युवक घायल हो गया है। जानकारी के अनुसार चार युवक शिकार करे थे । जिसमें से एक शिकारी ने जंगली मुर्गे पर गोली चलाई लेकिन वहां सड़क से गुजर रहे बाइक सवार युवक को गोली का छरा लगा । गोली के छर्रे पहले तो बाइक की हेडलाइट से टकराए फिर उसके बाद युवक की छाती पर जा लगा । बाइक पर युवक के साथ उसका 2 साल का बेटा भी था । युवक की पहचान रजनीश रांगड़ा निवासी ककंडियार के रूप में हुई है । मामले में गोली चलाने वाले शिकारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

सदर थाना हमीरपुर पुलिस पर मामले की छानबीन कर रही है। जानकारी के अनुसार सुबह के समय रजनीश गसोता महादेव मंदिर से घर की तरफ लौट रहा था । इसी दौरान सड़क के ऊपरी तरफ से जंगली मुर्गी का शिकार कर रहे युवकों ने गोली चला दी। जो रजनीश को जा लगी। जिसके बाद शिकारी और उसके दोस्तों ने घायल बाइक सवार को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में पहुंचाया । जहां पर उपचार के बाद युवक की हालत गंभीर होता देख आईजीएमसी शिमला भेज दिया गया। मामले में गोली चलने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है । गोली चलाने वाले युवक की पहचान संदीप उर्फ काकी के रूप में हुई है जोकि विजिलस में कार्यरत है। मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में सदर थाना हमीरपुर पुलिस की टीम ने घायल और परिजनों के बयान दर्ज किए उसके बाद पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई है । पुलिस ने मौके से हथियार को भी बरामद कर लिया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here