शिलाई क्षेत्र में खेल असुविधाओं के बावजूद भी क्रिकेट के अनेकों खेल सितारें ।

0
19

जैसे कहा जाता है कि खेल ऐसा महत्वपूर्ण क्षेत्र माना जाता है जो हम सभी के जीवन में एक बड़ी भूमिका अदा कर सकता है अगर हम कड़ी मेहनत और अपनी प्रतिभा को तराशने में सफ़ल होते हैं,तो वहीं आज हम आप सभी तक जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के ऐसे अनेकों ग्रामीण स्तर के बेहतरीन क्रिकेट खिलाड़ियों का जिक्र करना चाहेंगे जिन्होंने वर्षों से क्रिकेट के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान स्थापित की है और वर्तमान में भी क्रिकेट के क्षेत्र में जलवा क़ायम है, जिनमें कूछेक विभिन्न क्षेत्रों के मुख्यतः नाम इस प्रकार से है
अनिल राणा गांव धिराईना गिरिपार के उम्दा बल्लेबाजों में से एक जिन्होंने वर्षों से ग्रामीण स्तर की क्रिकेट प्रतियोगिताओं में अनेकों खिताब अपने नाम किए हैं और वर्तमान में भी इनका जलवा क़ायम है, बलदेव राणा गांव मिल्ला ग्रामीण स्तर के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार है, बलदेव राणा ने क्रिकेट के क्षेत्र में अनेकों रिकॉर्ड बनाए हैं, दर्शक इनके बल्लेबाजी के क़ायल मानें जाते हैं,रणदीप चौहान गांव शिल्ला इनका नाम ग्रामीण स्तर के क्रिकेट खिलाड़ियों में बड़े ही अदब और सम्मान के साथ लिया जाता है जो हमेशा से ही उम्दा बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं,
कीनू चौहान जी कुंहट गांव टीम कैप्टन ओर विकेट कीपर भी साथ ही गजब के बल्लेबाज माने जाते हैं,
पिछले तीन साल से लगातार इनकी कप्तानी में टीम बहुत बेहतर हुई है सबसे बड़ी बात इस टीम के पास मैदान भी नहीं है मगर फिर भी इस साल सीजन के चार टूर्नामेंट जीत लिए है और यह संभव हुआ है इनकी कमाल की कप्तानी के कारण ।
ओपी चौहान जो गांव बाम्बल से सम्बन्ध रखते हैं
उम्दा ओपनर बल्लेबाज के लिए जाने जाते हैं
शिलाई 19 नवंबर में 127 रन भी बनाए है आज तक दो शतक आए है 19 नवंबर में जिसमें एक शतक इनके नाम है यह खिलाड़ी भी सिरमौर के लगभग सभी टूर्नामेंट खेल चुका है PRC मटियाना के लिए भी खेलते नजर आते है ।
विजय राणा गांव (धीराईना) राणा ब्रदर्स धीराईना ओपनर और विकेट कीपर,अनुज पोजटा टीम कप्तान, विकेट कीपर।
पिछले काफी सालों से टीम की कप्तानी कर रहे है पिछले साल का सीजन इनके नाम रहा है कम से कम 6 से 7 प्रतियोगिताएं ओर रनरअप के साथ जीती है,टीम के अंदर जितना अनुशासन इनकी कप्तानी में रहा है वह सभी टीमों के लिए भी सीखने लायक है पूरे सिरमौर में इनका नाम भी बड़े अवध के साथ लिया जाता है। मनोज ठाकुर गांव कमराऊ के बेहतरीन बल्लेबाज और गेंदबाज
अनिल चौहान गांव कुंहट सिरमौर का सबसे लोकप्रिय, अनुभवी खिलाड़ी जिस का दौर आज भी कायम है ।हिमाचल के रोहडू, ज़ुबल, कोट खाई चौपाल,ततापानी सुन्नी, नेरवा, सिराज कप, रामपुर बुशहर, किन्नौर तक के टूर्नामेंटों में भाग लिया हैं, हरीश पुंडीर गांव दुगाना से सम्बन्ध रखते हैं और टीम कप्तान के साथ साथ बेहतर बल्लेबाज और वालर मानें जाते हैं जानकारी अनुसार इनके कप्तानी में पन्द्रह से अधिक टूर्नामेंट जीते हैं, अमन चौहान गांव कुहनट बेहतरीन बल्लेबाज,संजू गांव चडयु आलराउंडर खिलाड़ी।इस प्रकार जिला सिरमौर के गिरिपार में अनेकों बेहतरीन खिलाड़ी वर्षों से वर्तमान तक क्रिकेट की दुनिया में अपनी खासी लोकप्रियता हासिल कर चुके हैं और वर्तमान में भी यह जलवा क़ायम है, जैसे कि विदित है कि ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतरीन खेल मैदानों के अभाव में अधिकांश क्षेत्रों में जालीबाले बाल से खेला जाता है, जिसमें छह से आठ ओवरों के अधिकांश मैच करवाएं जातें हैं परन्तु गिरिपार में क्रिकेट के प्रति लोगों का खुमार बहुत अधिका देखने एवं सुनने को मिलता है।अगर सरकार ग्रामीण स्तर पर खेल सुविधाओं में इजाफा करतीं हैं अर्थार्त खेल मैदान बनाने की सुविधा उपलब्ध करवाना,आर्थिक रूप से सहयोग और खेल परीक्षण प्रदान करवाने का प्रयास करती है तो निसंदेह गिरिपार से विभिन्न खेल क्षेत्रों में प्रतिभा उबरकर सामने आएंगी , इसलिए उम्मीद करते हैं कि भविष्य में जिला सिरमौर के गिरिपार में भरपूर मात्रा में खेल सुविधाएं उपलब्ध होगी।
*स्वतन्त्र लेखक-हेमराज राणा सिरमौर*