श्री साई ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल के स्कूल स्टूडेंट हेल्थ एंड वेलेन्स प्रोग्राम के अंतर्गत करवाई छात्र छात्रों की स्वास्थ्य जाँच

0
140

बच्चों की स्वास्थ्य जांच के लिए गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल ने की एक नई पहल।
श्री साई ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल के स्कूल स्टूडेंट हेल्थ एंड वेलेन्स प्रोग्राम के अंतर्गत करवाई छात्र छात्रों की स्वास्थ्य जाँच

कहा जाता है कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है ।इसी सूक्ति को ध्यान में रखकर गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल में श्री साईं ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल के प्रोजेक्ट स्कूल स्टूडेंट्स हेल्थ एंड वैलनेस प्रोग्राम के अंतर्गत विद्यालय के छात्र छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया जा रहा है। स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में स्कूल के 1000 से अधिक बच्चों का विशेषज्ञों द्वारा जाँच की जा चुकी है तथा अन्य छात्रों का जाँच आने वाले दिनों में होगी । विद्यालय की मेन ब्रांच तथा देवी नगर ब्रांच में यह जाँच जारी है।
श्री साईं ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल के निदेशक डॉक्टर दिनेश बेदी ने बताया कि स्कूल स्टूडेंट्स हेल्थ एंड वैलनेस प्रोग्राम के अंतर्गत जिला सिरमौर के स्कूली छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच कर रहे हैं । पोंटा साहिब में स्थित श्री साईं कार्डियक एवं क्रिटिकल केयर सेंटर के अनुभवी डॉक्टरों के द्वारा बच्चों की नेत्र जांच दंत रोग जांच तथा सामान्य जांच की जा रही है। इसके साथ ही बच्चों के एचबी टेस्ट भी किए जा रहे हैं।
विद्यालय के निदेशक श्री गुरजीत सिंह सैनी तथा प्रधानाचार्या श्रीमती गुरविंदर कौर चावला ने इस हेल्थ और वैलनेस प्रोग्राम की सराहना की और कहा कि इसके माध्यम से हम बच्चों में उत्पन्न होने वाली बीमारियों का समय रहते ही पता लगा सकते हैं तथा उनका उपचार कर सकते हैं। श्री साई ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल्स द्वारा उठाये गये इस कदम की सराहना की और कहा की कोविड-19 के बाद इस प्रकार के प्रयासों की बहुत अधिक आवश्यकता है । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय द्वारा पूर्ण सहयोग दिया गया ।विद्यालय ने अभिभावकों से भी बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए इस प्रकार के कार्यक्रमों से जुड़ने का अनुरोध किया है।
श्री साई ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल का ये प्रोजेक्ट बेहद महत्व पूर्ण है। प्रत्येक स्कूल को इस योजना का फायदा उठाना चाहिए, छात्र देश का भविष्य है और स्वस्थ भारत की नीव इस प्रकार के कार्यक्रमों के माद्यम से रखी जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here