संजय राणा बने टेंपू आपरेटर यूनियन पाँवटा साहिब के प्रधान

0
287

02-08-2022 को विधानसभा क्षेत्र पांवटा साहिब के अंतर्गत ग्राम पंचायत पातलियों में स्थित द सिरमौर टेंपो ऑपरेटर यूनियन पांवटा साहिब के चुनाव संपन्न हुए। इस बार यह चुनाव 2 वर्षों के लिए हुए हैं। जिसमें 6 पदाधिकारियों का चयन किया गया।प्रत्येक पद के लिए दो दो उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे ।

उपरोक्त चुनाव में गाड़ियों की संख्या के अनुसार कुल 557 वोट थे। चुनाव एवं मतों की गिनती शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हुई।

नायब तहसीलदार पांवटा साहिब रामभज की अध्यक्षता में द सिरमौर टेंपो ऑपरेटर यूनियन पोंटा साहिब के चुनाव संपन्न हुए ।

जिसके परिणाम निम्नलिखित रहे :-

(1)प्रधान पद (1)मोहन सिंह – 245 (2)

संजय राणा – 304(59 वोट से जीते)

रद वोट 07

कुल वोट 556

(2) उप प्रधान पद

(1)विशाल चौधरी – 266 ( 14 वोट से जीते) (2)हेमंत कुमार – 280
रिजेक्टेड 11

कुल वोट 557

(3) जर्नल सक्टरी

(1)बलबीर सिंह काकू – 261

(2) मुबारक अली- 292 (31 वोट से जीते) रिजेक्टेड वोट 04

कुल वोट 557

(4) सह सचिव (पद)

(1)शकील मोहम्मद – 275 ( 04 वोट से जीते)

(2)आशिक अली- 271

रिजेक्टेड वोट 10

कुल वोट 556

(5)अड्डा प्रभारी

(1)इकबाल खान- 268 ( 09 वोट से जीते) (2)प्रताप सिंह – 277

रिजेक्टेड वोट 09

कुल वोट 554

(6)कोषाध्यक्ष

(1)हेमन्त गुप्ता- 311 (68 वोट से जीते) (2)गुरजीत सेणी- 243

रिजेक्ट वोट 01

कुल वोट 555

चुनाव शांति पूर्वक रहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here