संभावित आपदाओं से निपटने के लिये मानव शक्ति व मशीनरी सज रखें समस्त विभाग-सुमित खिमटा

0
193

नाहन में जिला आपदा प्रबंधन की बैठक आयोजित
नाहन 25 मई। उपायुक्त सुमित खिमटा सभी विभागों से जिला के किसी भी भाग में घटित होने वाली आपदा से निपटने के लिये श्रम शक्ति व मशीनरी तथा उपकरणों को विल्कुल सही हालत में हर समय तैयार रखने के निर्देश दिये। वह आज जिला आपदा प्रबंधन की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी व समस्त एसडीएम निजी तौर पर अथवा वीडियो कान्फे्रंसिंग के माध्यम से जुड़े।
सुमित खिमटा ने उपमण्डलवार आपदा संभावित क्षेत्रों की जानकारी संबंधित एसडीएम से हासिल करके आपदा से निपटने तथा आपदा से होने वाले नुकसान को कम करने के लिये किये गए प्रबंधों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। उन्होंने समस्त एसडीएम को एनडीआरएफ द्वारा किये गये एरिया फेमिलाईजेषन के अभयास संबंधी रिपोर्ट जल्द उन्हें सौंपने को कहा। उन्होंने कहा कि माॅक ड्रिल पर आगामी 30 मई को वीडियो कान्फेेंसिंग होगी और पूर्वाभ्यास 8 जून 2023 को किया जाएगा। उन्होने समस्त उपमण्डलों में माॅक ड्रिल करवाने को कहा और इसमें स्थानीय युवाओं तथा पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधियों को जोड़ने को भी कहा।
उपायुक्त को अवगत करवाया गया कि माॅनसून के दौरान जिला के कुछ भागों में भूस्खलन व पत्थर गिरने जैसी आपदाओं की संभावना बनी रहती है। इनमें विषेषतौर पर निर्माणाधीन पांवटा षिलाई सड़क, बडू साहिब के समीप का क्षेत्र तथा जिला की कुछ अन्य संपर्क सड़कें हैं। उपायुक्त ने राष्ट्रीय राजमार्ग व लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं को इन सड़कों को समय रहते दुरूस्त करने तथा संरक्षित बनाने के निर्देष दिये। बैठक में अवगत करवाया गया कि जिला आपदा प्रबंधन योजना वर्ष 2020 मेें तैयार की गई है। उन्होंने सभी विभागों को अपने अपने संसाधनों की सूचि तैयार रखने तथा उन्हें उपलब्ध करवाने को कहा। उन्होंने जिला की सड़कों पर ब्लैक स्पाॅट व संवेदनषील प्वाइंटस को भी जल्द ठीक करने के लिए संबंधित विभागों को कहा।
सुमित खिमटा ने माॅनसून ऋतु के दौरान राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन की 14वीं बटालियन को एतिहातन तैनात करने की बात कही ताकि किसी भी आपदा के दौरान तुरंत से बटालियन की सेवाएं ली जा सके। यह भी अवगत करवाया गया कि आवष्यकता पड़ने पर षिमला स्थित राज्य आपदा रिस्पांस दल को भी बुलाया जा सकता है। उपायुक्त ने आपदा की स्थिति में राहत षिविरों को चयनित करने के लिये सभी एसडीएम को निर्देष दिये। उन्होनें जिला में पूर्व में घटित आपदाओं की सूची तैयार रखने को कहा। इसके अलावा संवेदनशील जगहों व क्षेत्रों का पता लगाने के लिये भी अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने समस्त एसडीएम, तहसीलदारों व नायब तहसीलदारों को अलग से व्हाट्सएप ग्रुप तैयार करने को कहा ताकि आपदा के दौरान संचार में किसी प्रकार की दिक्कत न आए। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को जिला में किसी भी प्रकार की आपदा का जल्द आंकलन करके नुकसान की रिपोर्ट अविलंब उपलब्ध करवाने तथा आवष्कतानुसार राहत प्रदान करने के भी निर्देष दिये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here