सरदार ओंकार सिंह नहीं रहे…

0
207

पावंटा साहिब
कांग्रेस के वरिष्ठ एवं कद्दावर नेता तथा नगर पालिका पावंटा साहिब के पूर्व चेयरमैन सरदार ओंकार सिंह का हृदय गति रुकने से निधन हो गया है वह लगभग 84 वर्ष के थे तथा अचानक उनकी आज दिनांक 16 जुलाई 2023 की दोपहर तबीयत बिगड़ी तो आनन-फानन में उन्हें पावंटा साहिब के जेसी जुनेजा हॉस्पिटल ले जाया गया जहां से उन्हें देहरादून के किसी बड़े हॉस्पिटल के लिए डॉक्टरों की देखरेख में रेफर करा दिया गया। लेकिन जब तबीयत काफी खराब हुई तो रास्ते में ही एक प्रसिद्ध हॉस्पिटल में उन्हें तुरंत इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने अपनी जिंदगी से हार मान ली और शाम 7:00 बजे के करीब दुनिया को अलविदा कह कर चले गए।
सरदार ओंकार सिंह जहां किसान पुत्र थे वहीं वह एक उद्योगपति एवं कारोबारी व्यक्ति थे तथा पूरे शहर में उनकी एक अलग ही पहचान थी।, सरदार ओंकार सिंह बड़े ही हंसमुख एवं मिलनसार तथा धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति थे तथा हर मिलने वाले पर अपनी अमिट छाप छोड़ देते थे। उनके जाने से जहां पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई वही हिमवंती परिवार भी पूरी तरह हतप्रभ है क्योंकि वह हिमवंती के स्तंभ थे हर परिस्थिति में ही हिमवंती के साथ खड़े रहते थे।
ओंकार सिंह अपने पीछे पत्नी सहित दो पुत्र नरेंद्र पाल सिंह सहोता तथा परमिंदर सिंह सहोता, पुत्रवधुएं पोते पतियों नाती रिश्तेदारों एवं मित्रों का भरा पूरा परिवार छोड़ कर गए हैं।
हिमवंती परिवार की ओर से ईश्वर से प्रार्थना है कि वह दिवंगत को अपने श्री चरणों में स्थान दे तथा इस परिवार को असहनीय दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।,
उनकी अंतिम यात्रा कल यानी 17 जुलाई 2023 को उनके निज निवास स्थान पौंटा साहिब से स्थानीय स्वर्ग धाम के लिए 11:00 बजे प्रस्थान करेगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here