उद्योग व निजी क्षेत्र में रोजगार स्थापित करने व रोजगार प्रदान करने में कितने सफल हों पाएंगे उद्योग, ससंदीय कार्य व आयुष मंत्री ठाकुर हर्षवर्धन चौहान युवाओं को हे उम्मीद व बेसब्री से इंतजार…. जिस इमानदारी,साफ छवि, बैवाकी ओर लम्बे राजनितिक अनुभव के लिए जाने जाते हैं हिमाचल प्रदेश की नई सरकार के उधोग मंत्री ठाकुर हर्षवर्धन चौहान को वहीं दूसरी ओर सबसे बड़ा प्रश्न यही होगा कि हिमाचल प्रदेश में बेरोजगार की फोज दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और आंकड़ा कई लाखों में पहुंच चुका है चूंकि हिमाचल में बहुत ज्यादा उद्योग ज्यादा नहीं है परन्तु फिर भी बद्दी,नालागढ़,बरोटीवाला, कालाआम, पांवटा साहिब जेसे क्षेत्रों में काफी मात्रा में उधोगों की संख्या अधिक है जिनमें निजि रोजगार के अवसर अधिक रहते हैं आज अगर हम उधोगों में रोजगार की बात करें तो अधिकतर बाहरी राज्यों के व्यक्तियों को रोजगार दिया जाता है जबकि 80 % रोजगार स्थानीय लोगों को देना सुनिश्चित किया जाता है अब ये देखना दिलचस्प होगा कि ठाकुर हर्षवर्धन चौहान जो ईमानदारी व सख्त लहजे के लिए जाने जाते हैं क्या उधोग क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश के युवाओं और शिक्षित व्यक्तियों के लिए किस स्तर पर नए रोजगार के अवसर व कितनी सहभागिता सुनिश्चित करवाने में सफल होते हैं यह तो भविष्य के गर्भ में है साथ ही सिरमौर व शिलाई की जनता में ख़ासा उत्साह व उम्मीद है कि भविष्य में ठाकुर हर्षवर्धन चौहान समस्त हिमाचल के साथ साथ जिला सिरमौर ओर विशेषकर अपने विधानसभा क्षेत्र शिलाई में कहीं ना कहीं किसी ना किसी प्रकार का उधोग स्थापित करने और रोजगार को बढ़ाने व अधिक से अधिक रोजगार दिलाने का दबाव बना रहेगा क्योंकि शिलाई से इससे पूर्व उन्हीं के पिता स्व श्री गुमान सिंह चौहान के बाद आज तक शिलाई को मंत्री पद नहीं मिला है इसी उम्मीद ओर आशा के साथ शिलाई को भी उम्मीद है कि उधोग मंत्री ठाकुर हर्षवर्धन चौहान जरूर कुछ अलग से शिलाई में रोजगार के संसाधन विकसित करेंगे ताकि आने वाले समय में शिलाई से रोजगार के सन्दर्भ में युवाओं का पलायन रोका जा सके और उन्हें अपने नजदीकी क्षेत्र में रोजगार प्राप्त हो ओर उन्हें कहीं दूर शहरों में ना जाना पड़े इस प्रकार के अनेकों समस्याएं ठाकुर हर्षवर्धन चौहान के सामने खड़ी है परन्तु उनके पास अनुभव,दूरदर्शिता और पहली बार बनें मंत्री में काम करने की जिज्ञासा जेसी विशेषता भी विद्यमान है अगर वह इस कार्यशैली में काम करते हैं तो निश्चित रूप से सम्पूर्ण हिमाचल व सिरमौर में उधोग क्षेत्र में एक नई क्रांति आ सकती है अगर मंत्री महोदय अपने मंत्रालय में पकड़ व तत्परता दिखाते हैं तो आज हिमाचल प्रदेश में लाखों युवा साल दर साल अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद बेरोजगार घूम रहा है जिन्हें निजी व उधोग क्षेत्र में कोई खास रोजगार प्राप्त नहीं हो रहा है जबकि यहां पर अधिकतर विहार,युपी, बेस्ट बंगाल, झारखण्ड, छत्तीसगढ़ व राजस्थान से सबसे ज्यादा देखने को मिलते हैं और यह सब हिमाचल में निजी क्षेत्र में कार्यरत हैं आज हिमाचल में रोजगार को अधिक स्थापित करने व रोजगार प्रदान करने की सबसे बड़ी चुनौती हिमाचल प्रदेश सरकार व उधोग मंत्री पर है शिक्षा के क्षेत्र में जहां हिमाचल प्रदेश दूसरे स्थान पर है तो वहीं हमें रोजगार स्थापित व रोजगार प्रदान करने में भी शीर्ष पायदान पर आने की जरूरत है ताकि हर घर में रोजगार हो ओर हर हाथ में काम हो आज मंत्री ठाकुर हर्षवर्धन चौहान के पास एक बड़ा मंच और काम करने के लिए जनता की बहुत सी अपेक्षाएं भी जुड़ी हुई है क्योंकि जिस सख्त लहजे ओर ईमानदारी के लिए वे जानें जातें हैं वह छवि मंत्री बनने पर भी क़ायम रखनी होगी ताकि मंत्रालय में अपनी पकड़ व तत्परता बनीं रहें मंत्री बनने का सौभाग्य बैशक पहला हो परन्तु उनके अन्दर कुछ अलग करने व प्रदेश व सिरमौर क्षेत्रों में उधोग क्षेत्र व निजी क्षेत्र में काम करने की जिज्ञासा अभी तक बनी हुई है आज के आधुनिकता में उधोग जैसे क्षेत्रों में रोजगार के अपार व अनेकों क्षेत्र में रोजगार के अवसर विद्यमान है अगर लगातार व युद्धस्तर पर इस विषय पर काम किया जाए तो हिमाचल प्रदेश की दिशा व दशा बदलने में देर नहीं लगेगी और हिमाचल के शिक्षित युवाओं को हिमाचल में ही रोजगार के अच्छे साधन स्थापित होंगे आओ हम सब उम्मीद करते हैं कि आने वाले समय में उधोग मंत्री ठाकुर हर्षवर्धन चौहान जरूर कुछ कड़े और कारगर कदम जरूर उठाएंगे जिससे उनके मंत्रालय व उधोग क्षेत्र में एक नई क्रांति का सकें लेखक-हेमराज राणा