सहकारी बैंक शाखा माजरा द्वारा नावाई के तत्वाधान में गाँव खैरी मे वित्रिम साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया

0
254

आज दिनांक ०२-०१-२०१२ को पुन राज्य सहकारी बैंक शाखा माजरा द्वारा नावाई के तत्वाधान में गाँव खैरी मे वित्रिम साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे शाखा प्रबन्धक श्री गगन शर्मा द्वारा उपस्थित प्रतिभागी। यो बचत के महत्व को रेखांकित करते हुए बैंक द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जमा वे ऋण योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त सरकार

द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना मुख्य कार्यों स्वावलंब मोहाना प्रधानमंत्री राजगार सृजन योजना प्रधानमंत्री जीवन ज्योति व्ययोजना भटल पेंशन योजना इत्यादि के बारे मे भी विस्तार से जानकारी दी गई। उपस्थित महिलाओं को स्वयं सहायता समूह की प्रासंगिकता के बारे मे भी जागरूक किया गया तथा स्वयं सामना समूह का गठन भी किया गया। कुमारी छाया तोमर बक कार्यालय सहायिका द्वारा महिलाओं को ། बैंक के हिम पैसा ऐप के बारे मे जानकारी दी तथा डिजिटल प्लेटफार्म पर उपलब्ध गूगल पे फोन पे के बारे मे भी विस्तार से बताया तथा बढ़ते अनलाइन प्राडु के बारे में भी उपस्थित प्रतिभागित को जागरूप किया: कैंप मे सुनील दंगलाल शेत नीतू दर्जनों जतिभागी मौजूद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here