आज हम आप सभी तक ऐसे महत्वपूर्ण क्षेत्र के परिप्रेक्ष्य में जानकारी देने का प्रयास करेंगे जो क्षेत्र हम सभी और खासकर खेल प्रतिभाशाली युवाओं के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है, वह लोकप्रिय क्षेत्र माना जाता है खेल का क्षेत्र जिस क्रिकेट खेल को बढ़ावा देने और विभिन्न राज्यों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए बेहतर अवसर और आईपीएल जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाने का प्रयास कर रहा है डायनामिक युवा मंडल नाहन,जिसमें इस वर्ष फरवरी माह में पांचवें संस्करण की शुरुआत हो रही है जिसमें डायनामिक युवा मंडल नाहन के पदाधिकारियों के जानकारी अनुसार इस वर्ष पुरस्कार राशि में भी खासी बढ़ोतरी की गई है जिसमें प्रथम पुरस्कार के रूप में तीन लाख द्वितीय पुरस्कार के रूप में डेढ लाख रुपए दिए जाएंगे, इसके अलावा भी अन्य पुरस्कार दिए जाएंगे,तो वहीं प्रवेश शुल्क आठ हजार रखा गया है,तो वहीं डायनामिक युवा मंडल के उपाध्यक्ष ठाकुर कपिल शंकवान के अनुसार इस वर्ष क्रिकेट प्रतियोगिता में नाहन के एतिहासिक चौगान खेल मैदान में ड्रिंक्स ट्राली इत्यादि आईपीएल की तर्ज पर सुविधा उपलब्ध होगी तो वहीं क्रिकेट का लाईव प्रसारण भी आईपीएल के तर्ज पर रहने वाला है जिस क्रिकेट प्रतियोगिता में रिप्ले इत्यादि के माध्यम से पूरी पारदर्शिता का निर्वहन किया जा जाएगा, तो जिस प्रतियोगिता में अलग-अलग राज्यों की बेहतरीन टीमें शिरकत करने के लिए खासी उत्सुक नजर आ रही है तो वहीं जिस उद्देश्य और लक्ष्य के साथ डायनामिक युवा मंडल नाहन का प्रयास है कि “खेलेगा युवा तो नशे से दूर रहने युवा” की थीम पर लगातार काम किया जा रहा जिसमें हर वर्ष किसी न किसी ख़ास व्यक्तित्व और आलाधिकारियों के माध्यम से खिलाड़ियों से नशा न करने और नशे के बहिष्कार करने की शपथ इत्यादि दिलाने का भी भरपूर प्रयास किया जाता है,जिसमें अध्यक्ष ओपी ठाकुर,युवी ठाकुर कपिल शंकवान इत्यादि का मानना है कि हमने भविष्य में अन्य जिलों की बेहतरीन क्रिकेट प्रतियोगिताओं की तर्ज पर सिरमौर के बेहतरीन क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए राज्यस्तर की सुविधाएं और बेहतर मंच देने का प्रयास रहेगा,जो क्रिकेट प्रतियोगिता जालीवाले बाल से खेली जाएगी,तो वहीं युवाओं से भी आव्हान किया कि युवा नशे से दूर रहकर खेल के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाए,तो वहीं इस महत्वपूर्ण विषय पर जिला सिरमौर के सामाजिक कार्यकर्ता,विश्लेषक और चिन्तक जय ठाकुर ने भी सोशल मीडिया के लाईव सेशन के माध्यम से भी जागरूक करने का प्रयास किया,जिस क्रिकेट प्रतियोगिता में दूरदराज के खिलाड़ियों के लिए ठहरने की निःशुल्क उचित व्यवस्था भी की जाएगी, तो वहीं दूसरी ओर युवाओं से आह्वान और आग्रह रहेगा कि कडी मेहनत और लगातार परिश्रम से हम अपनी सकारात्मक ऊर्जा को नशे से दूर रहकर खेलों के क्षेत्र में अपना बेहतर भविष्य बनाने का प्रयास करें, जिस प्रकार हिमाचल प्रदेश में जिला सिरमौर विभिन्न खेल प्रतिभाओं का केन्द्र बिन्दु बनता जा रहा है उसी ध्येय और लक्ष्य को आगे बढ़ाने के लिए डायनामिक युवा मंडल नाहन भी प्रयास कर रहा है,तो वहीं डायनामिक युवा मंडल नाहन अपनी संस्कृति और परम्पराओं को क़ायम रखने के हर वर्ष लोक उत्सव जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम करवाने का भी प्रयास करता है, जिनके महत्वपूर्ण प्रयासों की समय-समय पर जनता भी खूब प्रशंसा करतीं नज़र आती है, तो वहीं हम सभी का भी नैतिक कर्तव्य बनता है कि हम सभी भी किसी न किसी रूप से ऐसे महत्वपूर्ण आयोजनों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का प्रयास करें।
*स्वतन्त्र लेखक-हेमराज राणा सिरमौर*