सिरमौर पुलिस व छठी भारतीय आरक्षित वाहिनी धौलाकुआं के मध्य क्रिकेट मैदान कोलर

0
211

दिनांक 21 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2022 तक जिला पुलिस सिरमौर में पुलिस शहीदी दिवस, पुलिस फ्लैग दिवस व पुलिस वेलफेयर सप्ताह मनाया जा रहा है l इस श्रृंखला की आज की कड़ी में जिला सिरमौर पुलिस व छठी भारतीय आरक्षित वाहिनी धौलाकुआं के मध्य क्रिकेट मैदान कोलर में मैच का आयोजन किया गया जिसमें जिला सिरमौर पुलिस ने छठी भारतीय आरक्षित वाहिनी धौलाकुआं को 8 विकेट से पराजित किया l क्रिकेट मैच के इस दिलचस्प मुकाबले को देखने काफी संख्या में स्थानीय लोग, जिला पुलिस एवं वाहिनी के जवान मौजूद रहे l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here