सिरमौर से किसी भी पुराने कार्यकर्ता को नही मिली प्रदेश कमेटी में जगह

0
253

आम आदमी पार्टी की बनी नई कार्यकारणी में आम आदमी पार्टी से पुराने समय से जुड़े किसी भी कार्यकर्ता को जगह नहीं मिली

बल्कि पार्टी में नए जुड़े कुछ लोगों के चहेतों को मिली कार्यकारणी में जगह
जिन्होंने कभी भी आम आदमी पार्टी के लिए काम नही किया
पार्टी कार्यकारणी से जुड़े कुछ पुराने कार्यकर्ताओं का कहना हैं की यह सब,कुछ टिकट के लालची लोगों की वजह से हुआ है

जिनको सिर्फ टिकट से मतलब है क्योंकि उन्हें लगता। है की ऐसा करके शायद उन्हें आसानी से टिकट मिल जाए अगर ऐसा नहीं हुआ तो फिर वो बगावत का रास्ता भी अपना सकतें है

इसके साथ ही पार्टी में टिकट की इच्छा रखने वाले लोगों की वजह से पुराने कार्यकर्ताओं को पार्टी से दरकिनार किया जा रहा है
जोकि नई नवेली पार्टी आम आदमी पार्टी के लिए घातक साबित हो सकता है

इसके साथ ही अगर देखा जाए तो जिला सिरमौर से किसी भी कार्यकर्ता को नही मिली प्रदेश कमेटी में जगह लगता हैं केजरीवाल जी ने यह सोच कर लिस्ट बनाई है की उन्हें सिरमौर वासियों के साथ की जरूरत ही नही है
क्योंकि सिरमौर जिले में 5 विधानसभा हैं और देखा जाए तो सिरमौर से कोई भी व्यक्ति नही है जिला कमेटी में

इन सभी गलतियों का खामियाजा भुगत सकती है आम आदमी पार्टी विस चुनाव 2022 मैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here