सीबीआई ने अपने ही डीएसपी को किया गिरफ्तार, कोर्ट ने एक दिन के रिमांड पर भेजा

0
79

ढाई करोड़ रिश्वत मामला: सीबीआई ने अपने ही डीएसपी को किया गिरफ्तार, कोर्ट ने एक दिन के रिमांड पर भेजा
ho

शिमला ईडी के सहायक निदेशक के ढाई करोड़ की रिश्वत मामले में सीबीआई ने अपने ही डीएसपी बलबीर सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई ने आरोपी डीएसपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे एक दिन के रिमांड पर भेजा गया।

ईडी के सहायक निदेशक ने डीएसपी पर रिश्वत के पैसों में से 10 प्रतिशत कमीशन मांगने के आरोप लगाए थे। इस बारे में सीबीआई निदेशक सहित अन्य को लिखित शिकायत भेजी गई थी। इसके बाद अब यह कार्रवाई हुई है। गौरतलब है कि धनशोधन से जुड़े मामले में हिमाचल के

ईडी के सहायक निदेशक ने लगाए थे 10 प्रतिशत कमीशन मांगने के आरोप

शिक्षण संस्थान संचालकों से ढाई करोड़ रुपये रिश्वत मांगने के मामले में चंडीगढ़ सीबीआई ने शिमला ईडी के सहायक निदेशक

विशालदीप के खिलाफ एफआईआर नंबर 33 व 34 दर्ज की गई है। इसी मामले में उसके भाई विकासदीप और नीरज को भी गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से करीब 1.10 करोड़ रुपये की रिकवरी भी हुई है। रिश्वत के इस मामले में जब विशालदीप गिरफ्तार नहीं हुआ था तो 3 जनवरी को उसने सीबीआई के निदेशक को करीब 15 पेज की एक लिखित शिकायत भेजी थी। शिकायत सीबीआई के एक डीएसपी और उसके खिलाफ केस दर्ज करवाने वाले दो अन्य के खिलाफ थी। शिकायत में विशालदीप ने आरोप लगाए थे कि उसे रिश्वत मांगने के लिए सीबीआई डीएसपी ने ही उकसाया था।

लोग रिश्वत मांगने पर सीबीआई कार्यालय में करें शिकायत

शिमला। हिमाचल प्रदेश में परिवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों द्वारा रिश्वत मांगने के बाद सीबीआई ने हिमाचल में सख्त रुख अपना लिया है। सीबीआई हिमाचल प्रदेश के लोगों को मेसेज कर बता रही है कि अगर कोई भारत सरकार का कर्मचारी आपसे रिश्वत की मांग करता है तो आप इसकी शिकायत सीबीआई माल रोड शिमला स्थित कार्यालय में सीधे तौर पर कर सकते हैं। इसके अलावा सीबीआई कार्यालय के दूरभाष नंबर 0177-2654110, 76500-05191 पर दर्ज कर सकते हैं। लगातार यह मेसेज उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर पर आ रहा है। हिमाचल में परिवर्तन निदेशालय ईडी के अधिकारियों द्वारा मांगी गई रिश्वत के बाद केंद्रीय एजेंसियों पर लोगों ने कई तरह के सवाल उठाना शुरू कर दिया। हालांकि सीबीआई ने मामले की गंभीरता को देखते हुए ईडी अधिकारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया लेकिन हर आम लोगों को यह नहीं पता कि अगर कोई अधिकारी रिश्वत मांग रहा है तो उसकी शिकायत किसके पास की जाए। ऐसे में लोग अधिकारियों से काम करवाने के लिए रिश्वत दिए जाने का शिकार हो जाते हैं। इसी सब को देखते हुए सीबीआई ने मेसेज जारी कर लोगों से अपील की है कि अगर कोई सरकारी कर्मचारी, अधिकारी रिश्वत मांगता है तो उसके खिलाफ सीबीआई माल रोड स्थित कार्यालय में शिकायत दें।