सूरजपुर स्थित न्यू शिवा कॉलोनी में चल रही देवी भागवत के तीसरे दिन लोकप्रिय विधायक सुखराम चौधरी ने कलश स्थापना कर किया पूजन

0
13

पावंटा साहिब ( डॉ प्रखर गुप्ता ) – देवी भागवत के तीसरे दिन लोकप्रिय विधायक सुखराम चौधरी ने कलश स्थापना करके विधिवत पूजन किया!

चौधरी सुखराम ने कहा उनको बहुत ख़ुशी है एवं वह बहुत सौभाग्यशाली है की उनको नवरात्रो के पावन अवसर पर जिले में बने पहले सरस्वती मंदिर में कलश पूजन करने का सौभाग्य मिला ! उन्होंने मंदिर के निर्माण में भी सहयोग करने की घोषणा की! उन्होंने मंदिर के लिए 5100 रुपये की राशि, एक स्टेनलेस स्टील का गेट एवं सामुदायिक भवन में भी मदद करने की घोषणा करी ! चौधरी सुखराम हमेशा से लोगों के हितैषी रहे हैं ! उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा की माँ सरस्वती पूजा समिति को वह बधाई देते है जिन्होंने आपस में चंदा एकत्र करके इतना सुन्दर मंदिर बनाया है ! उन्होंने कमिटी के अध्यक्ष कृष्णा वर्मा के कॉलोनी में आते रहने के आग्रह को भी स्वीकार करते हुए कहा की वह अब हर महीने मंदिर में माथा टेकने आते रहेंगे ! इस मौके पर अध्यक्ष कृष्ण वर्मा एवं मीडिया प्रभारी डॉ प्रखर गुप्ता ने उनको शॉल पहनाकर सम्मानित किया वहीं उपाध्यक्ष विद्या लाल, सचिव धर्मेंद्र गुड्डू, मनोज साहू ने भी चौधरी सुखराम से कॉलोनी में जल्दी एवं बार बार आते रहने का आह्वान किया जिससे सब लोगों का मनोबल बढ़ता रहे !

उन्होंने चौधरी सुखराम को 6 तारीख को मूर्ती प्राण प्रतिष्ठा एवं भंडारे में आने का निमंत्रण दिया जिसको चौधरी सुखराम ने स्वीकार किया ! चौधरी सुखराम के साथ पवन चौधरी, कृष्णा वर्मा, धर्मेंद गुड्डू, मनोज साहू, संजय कुमार, विद्यालाल, आर सी शर्मा, विनय गोयल, पुनीत, ऋतू रंजन, कुंदन कुमार, आदि लोग मौजूद रहे !