सोनू ने सोनू की सुन ली… नालंदा के इस 11 साल के बच्चे का पटना के स्कूल में सोनू सूद ने कराया एडमिशन, पढ़ें क्या कहा

पटनाः बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने बिहार के नालंदा के रहने वाले सोनू कुमार (Sonu Kumar Nalanda) का पटना के बिहटा स्थित एक स्कूल में नामांकन करा दिया है. इस स्कूल में हॉस्टल की भी व्यवस्था है जहां सोनू आराम से रहकर पढ़ाई कर सकेगा. बच्चे की मदद के लिए कई लोगों ने उससे संपर्क किया था. उससे मुलाकात भी की थी. आज बुधवार को एक्टर सोनू सूद ने अपने ट्विटर अकाउंट से बच्चे के नामांकन के बारे में जानकारी दी है.
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Bollywood Actor Sonu Sood) ने ट्वीट कर लिखा- “सोनू ने सोनू की सुन ली भाई. स्कूल का बस्ता बांधिए.आपकी पूरी शिक्षा और हॉस्टल की व्यवस्था हो गई है.” इसके साथ सोनू सूद ने किस स्कूल में नामांकन कराया है उसका नाम भी लिखा है. सोनू सूद की इस पहल के बाद ट्विटर पर लोगों ने उनकी खूब प्रशंसा की. एक ट्वीट के जवाब में सोनू सूद ने कहा – “बिहार में दिल बसता है.”
14 मई को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नालंदा पहुंचे थे. मुख्यमंत्री अपनी पत्नी स्वर्गीय मंजू सिन्हा की पुण्यतिथि के मौके पर कल्याण बिगहा गांव पहुंचे थे. इस दौरान उत्क्रमित मध्य विद्यालय कल्याण बिगहा में जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं को वो सुन रहे थे. इसी कार्यक्रम में अपनी बात लेकर 11 साल का सोनू कुमार भी पहुंच गया जिसने सीएम से बेहतर शिक्षा की मांग की थी. उसके बोलने का अंदाज ऐसा था कि वायरल हो गया.
बता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद विशाल ददलानी, गौहर खान समेत कई लोगों ने बच्चे की मदद की बात कही थी. इसके अलावा बिहार के कई नेताओं ने भी जाकर सोनू से मुलाकात की थी. सुशील कुमार मोदी ने नवोदय में नामांकन कराने की बात कही थी. पप्पू यादव ने भी आज बुधवार को जाकर मुलाकात की. बच्चे को 50 हजार रुपया भी दिया. तेज प्रताप ने भी बच्चे से वीडियो कॉल पर बात की थी. उन्होंने लालू पाठशाला खोलने की बात कही है.

AMH News

AMH News एक प्रमुख हिंदी समाचार पोर्टल है, जो ताजगी और सटीकता के साथ देश-विदेश की ताज़ा घटनाओं और मुद्दों पर विस्तृत जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल राजनीति, खेल, बॉलीवुड, समाज, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, शिक्षा, स्वास्थ्य, और अन्य प्रमुख क्षेत्रों से संबंधित समाचारों का अद्यतन प्रसारण करता है।

More From Author

जिला में अन्य राज्यों से आए कामगारों को बिना पंजीकरण करवाए न दें मकान – जिला दण्डाधिकारी

डी एडिक्शन सेंटर में रोगियों का किया मानसिक मूल्यांकन नशे के दलदल में फसे युवाओं को खुशहाल जीवन देने का लक्ष्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *