*स्कूलों को डायरेक्ट पैसों की बजाय भेजा जाएगा क्वालिटी लर्निंग मैटीरियल*
*अब निपुण भारत की किट सरकारी स्कूलों के छात्रों को निपुण बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। केंद्र सरकार से मिलने वाले बजट के तहत अब स्कूलों को डायरेक्ट पैसों की बजाय प्रदेश सरकार व निदेशालय की ओर से क्वालिटी लर्निंग मैटीरियल भेजा जाएगा।*
प्रति छात्र अब तक लर्निंग मैटीरियल को केंद्र सरकार की ओर से 500 रुपए भेजे जाते थे, जिससे कि बीआरसी के माध्यम से स्कूल व एसएमसी अपने स्तर पर लर्निंग मैटीरियल की खरीद कर छात्रों को प्रदान करते थे, लेकिन अब पूरे प्रदेश में लर्निंग मैटीरियल की गुणवत्ता व एकरूपता लाए जाने के लिए स्पेशल कमेटी गठित की जाएगी। इसमें टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद लर्निंग किट छात्रों को प्रदान की जाएगी। केंद्र सरकार की ओर से निपुण भारत कार्यक्रम के तहत टिचिंग लर्निंग मैटीरियल सरकारी स्कूलों के प्री-नर्सरी, एलकेजी से जमा दो तक प्रदान किया जाता है।
अब उक्त निपुण भारत योजना में प्रदेश में भी बड़ा बदलाव किया जाएगा। इसके तहत पूरे प्रदेश में एक ही प्रकार का लर्निंग मैटीरियल की किट एक्सपर्ट कमेटी की ओर से तैयार की जाएगी। सितंबर माह में उक्त प्रक्रिया को पूरा करने का लक्ष्य प्रदेश सरकार व शिक्षा विभाग की ओर से रखा गया है। उधर, जिला परियोजना अधिकारी आरएमएसए व एसएसए एवं डाइट प्रिंसीपल नीना पुन ने बताया कि निपुण भारत योजना में प्रदेश में सुधार के लिए बदलाब किया जा रहा है, जिससे अब छात्रों को हाई क्वालिटी का लर्निंग मैटीरियल मिल पाएगा। इसके लिए प्रक्रिया चलाई जा रही है, जिसे जल्द ही पूरा कर छात्रों को सुविधा प्रदान की जाएगी। एचडीएमली छात्रों को मिलेगी निपुण किट*
*🇮🇳दैनिक समाचार पत्र🇮🇳*
*स्कूलों को डायरेक्ट पैसों की बजाय भेजा जाएगा क्वालिटी लर्निंग मैटीरियल*
*अब निपुण भारत की किट सरकारी स्कूलों के छात्रों को निपुण बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। केंद्र सरकार से मिलने वाले बजट के तहत अब स्कूलों को डायरेक्ट पैसों की बजाय प्रदेश सरकार व निदेशालय की ओर से क्वालिटी लर्निंग मैटीरियल भेजा जाएगा।*
प्रति छात्र अब तक लर्निंग मैटीरियल को केंद्र सरकार की ओर से 500 रुपए भेजे जाते थे, जिससे कि बीआरसी के माध्यम से स्कूल व एसएमसी अपने स्तर पर लर्निंग मैटीरियल की खरीद कर छात्रों को प्रदान करते थे, लेकिन अब पूरे प्रदेश में लर्निंग मैटीरियल की गुणवत्ता व एकरूपता लाए जाने के लिए स्पेशल कमेटी गठित की जाएगी। इसमें टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद लर्निंग किट छात्रों को प्रदान की जाएगी। केंद्र सरकार की ओर से निपुण भारत कार्यक्रम के तहत टिचिंग लर्निंग मैटीरियल सरकारी स्कूलों के प्री-नर्सरी, एलकेजी से जमा दो तक प्रदान किया जाता है।
अब उक्त निपुण भारत योजना में प्रदेश में भी बड़ा बदलाव किया जाएगा। इसके तहत पूरे प्रदेश में एक ही प्रकार का लर्निंग मैटीरियल की किट एक्सपर्ट कमेटी की ओर से तैयार की जाएगी। सितंबर माह में उक्त प्रक्रिया को पूरा करने का लक्ष्य प्रदेश सरकार व शिक्षा विभाग की ओर से रखा गया है। उधर, जिला परियोजना अधिकारी आरएमएसए व एसएसए एवं डाइट प्रिंसीपल नीना पुन ने बताया कि निपुण भारत योजना में प्रदेश में सुधार के लिए बदलाब किया जा रहा है, जिससे अब छात्रों को हाई क्वालिटी का लर्निंग मैटीरियल मिल पाएगा। इसके लिए प्रक्रिया चलाई जा रही है, जिसे जल्द ही पूरा कर छात्रों को सुविधा प्रदान की जाएगी। एचडीएम