पांवटा साहिब : स्टोन क्रेशर लगाने की जनसुनवाई में हुआ हंगामा , लोगों ने प्रशासन मुर्दाबाद के लगाए नारे
नवादा पंचायत में प्रस्तावित स्टोन क्रेशर के कि आज एडीसी की अगुआई में जनसुनवाई रखी गई थी इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए और क्रेशर लगने के विरोध में प्रदर्शन किया यही नहीं लोगों ने वन विभाग प्रदूषण विभाग और माइनिंग विभाग के इंस्पेक्टर और गार्ड को जमकर कोसा यही नहीं ग्रामीणों ने पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों पर भी गंभीर आरोप जड़े है माइनिंग विभाग का इंस्पेक्टर मंगतराम शर्मा पहले ही विवादों में है और उसे पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते रहे हैं लोगों ने कहा कि गिरी और यमुना नदी में 10 फुट के खड्डे कर दिए गए हैं यह अवैध खनन माइनिंग गार्ड और माइनिंग इंस्पेक्टर की मिली भगत से हो रहा है
वही प्रदूषण विभाग के अधिकारी अतुल परमार और जे ई जितेन्द्र पर भड़के लोगों ने कहा कि लोगों के घरों में और फसलों पर धूल मिट्टी की पढ़ने जमी हुई है जिससे बीमारियां बढ़ रही है और स्थानीय लोगों को आर्थिक नुकसान भी हो रहा है परंतु प्रदूषण विभाग के निगम में अधिकारी कोई भी कार्रवाई करने में असफल साबित हो रहे हैं लोगों का आरोप है कि ना तो सड़क पर पानी का छिड़काव किया जाता है ना ही पेड़ लगाए गए हैं पर्यावरण विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से क्रेशर मालिकों को एनओसी दे दी जाती है इसके बाद भी अवैध खनन होता है और पर्यावरण का ख्याल नहीं रखा जाता है स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि क्रेशर लगने के कारण आसपास के इलाकों का वाटर लेवल डाउन हो गया है