आज अगर हम अपने निजी स्वार्थ से ऊपर उठकर समाज और क्षेत्र के लिए ओर ऐसे असहाय ग़रीब व्यक्तियों के लिए जो आर्थिक समस्या के कारण अपना ईलाज नहीं करवा पा रहे हैं हाल ही में ऐसे 9 अनमोल जीवन को बचाने के लिए सिरमौर के प्रसिद्ध समाजसेवी ओर प्रसिद्ध अल्ट्रा मैराथन धावक सुनील शर्मा ने (The Great Sirmour Run-4)का ऐलान किया है
जिसमें की आज हम सभी युवाओं का इन्सानियत होने ओर मानवता के प्रति अपना फर्ज निभाने का प्रयास होना चाहिए जिसमें हम सभी को भी सुनील शर्मा जी के इस मुहिम में ओर इस पुनीत कार्य ओर उन 9 अनमोल जीवन को बचाने के लिए अपनी इच्छानुसार आर्थिक सहायता करने के लिएं अधिक से अधिक संख्या में इस मुहिम के सहभागी बने ओर सुनील शर्मा की संस्था के खाते में या उनके दिए गुगल पे पर कुछ ना कुछ आर्थिक सहायता करने की पेशकश जरूर करें
ओर हम सभी जिला सिरमौर के युवाओं को इस पुनीत कार्य ओर सुनील शर्मा जी का किसी ना किसी रूप में मनोबल बढ़ाने ओर सहयोग करने की एक छोटी सी कोशिश अवश्य होनी चाहिए ताकि सुनील शर्मा की यह मुहिम सफल हो सके और साथ ही साथ हमें उनके सोशल मीडिया के पेज को अधिक से अधिक लोगों तक शेयर करें ताकि जो लोग उनसे मिलने में असमर्थ हैं वह सभी उनकी संस्था के खाते में अपनी इच्छानुसार दान कर पाएं ओर इस पुनीत कार्य के सहभागी बने ऐसी आप सभी से हाथ जोड़कर विनती ओर निवेदन करते है
ताकि उन 9 अनमोल जीवन को एक नया जीवन फिर से मिल पाएं इसी उम्मीद ओर आशा के साथ प्रसिद्ध समाजसेवी ओर
धावक सुनील शर्मा जिला सिरमौर के मुख्यालय से शुरुआत की है और, नाहन, पांवटा,सतोन,कफोटा,टिम्बी,शिलाई, चौपाल ओर अन्त में राजधानी शिमला* तक चलेगी रन में सुनील को करीब 10 दिन लगेंगे, यानि 23 अप्रैल को शिमला पहुंचेंगे।
सुनील शर्मा चैरिटी जुटाने के लिए पहले भी दौड़ लगा चुके हैं, लेकिन इस बार की दौड़ कठिन लंबी वीरवार को नाहन कालीस्थान मंदिर (Kalisthan Temple Nahan) से सुबह 9 बजे शुरू होगी। 16 अप्रैल को सुनील का लक्ष्य चौपाल पहुंचने का है। बिना अभ्यास सुनील शर्मा का साहस काबिले तारीफ है। गंभीर बीमारियों से जूझ रहे 9 गरीबों के लिए चैरिटी का उद्देश्य यह है कि पैसों के अभाव में अनमोल जीवन नहीं जाना चाहिए।
सिरमौरी चीते सुनील के मुताबिक 9 रोगियों को इलाज के लिए आर्थिक मदद की दरकार है। अल्ट्रा मैराथन धावक सुनील शर्मा की पहचान एक समाज सेवक के तौर पर है।
तकरीबन 3 हजार फीट की ऊंचाई से शुरू होने वाली अल्ट्रा मैराथन पांवटा साहिब से गुजरती हुई तकरीबन 7 से 8 हजार फीट ऊंचाई से गुजरेगी।
धावक सुनील शर्मा द्वारा एकत्रित चैरिटी राशि 9 मरीजों के इलाज में खर्च की जाएगी। *द ग्रेट सिरमौर रन 4* के अलावा एक बार सुनील शर्मा ने *नाहन के चौगान मैदान में ट्रेड मिल पर लगातार 24 घंटे रन* करने का भी रिकॉर्ड बनाया था। लेखक व निवेदक- हेमराज राणा 🌹👏