हम आपके अथक प्रयासों से नशा मुक्त हो सकता है हमारा शांतिप्रिय हिमाचल।

0
14

जिस प्रकार बढ़ते नशे ने देश व प्रदेश मे एक गंभीर स्थिति पैदा कर दी है, जिस नशे के प्रभाव से आएं दिन युवा ओवरडोज और अन्य प्रकार के नशे के कारण मौत को दावत दे रहे हैं तो वहीं नशें के सौदागरो के हौसले बुलंद हैं, तो वहीं देव भूमि हिमाचल प्रदेश में भी नशे की गंभीर समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है जिसके परिणामस्वरूप हिमाचल प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में नशे के ओवरडोज से युवाओं की मौतें हो रही है, तो वहीं अनेकों घरों के इकलौते चिराग़ बुझ रहे हैं, परन्तु अगर हम पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर सर्वप्रथम तो अपने घर से शुरुआत करते है अर्थार्त अपने घर में बच्चों और युवा को नशे से दूर रखने में कामयाब होते हैं तो वहीं क्षेत्र समाज में युवाओं को नशे से दूर रहने और नशे के सौदागरों की समय रहते पुलिस प्रशासन को पुख्ता जानकारी देने का प्रयास करते है तो हम हिमाचल को नशे से दूर रखने में कामयाब हो सकते हैं, परन्तु शर्त यह भी है कि हमें नशे की समस्या अन्य की समस्या न समझकर अपनी समझनी पड़ेगी क्योंकि जब तक हिमाचल प्रदेश का हर व्यक्ति नशे के खिलाफ खड़ा नहीं होता और नशा करने वालों और नशे के सौदागरों की जानकारी समय रहते नहीं देंगे तब तक नशे जैसी गंभीर समस्या पर अंकुश लगाना असंभव है, क्योंकि यह एक ऐसी समस्या बन चुकी है जिसका प्रभाव शहरों से लेकर गांव गांव यहां तक कि हर घर तक पहुंच चुका है, और सर्वप्रथम तो हमें अपने बच्चों और युवाओं को इसके दुष्परिणामों से सचेत करने की परम् आवश्यकता है क्योंकि जानकारी शुरुआती दिनों में युवा नशे को शौकिया तौर पर इस्तेमाल करता है और जब वह नशे का आदी हो जाता है तो फिर नशा करने की लत लग जाने पर फिर वह कहीं ना कहीं अपराध को भी अंजाम देता है, तो वहीं नशे को खरीदने के लिए अपने घरों से लेकर अन्य घरों में चोरी डकेती करने तक के लिए मजबूर हो जाता है, क्योंकि जिस प्रकार सिंथेटिक ड्रग्स महंगे होने के साथ साथ कुछ ही समय में युवाओं की बहुमूल्य जान ले रहा है जिसमें जैसे चिट्ठा,अफिम,गांजा,चरस इत्यादि, परन्तु आज हम सभी युवाओं और समाज को जागृत होने और इस गंभीर समस्या से निजात पाने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर पुलिस प्रशासन के माध्यम से हिमाचल प्रदेश को नशामुक्त करने का बीड़ा उठाना पड़ेगा तभी भविष्य में हम युवाओं के जीवन और हिमाचल की अमन शान्ति को कामय रख सकते हैं,इस जंन जागरण अभियान में हम सभी को किसी ना किसी रूप से अपना सहयोग देने की परम् आवश्यकता है तो वहीं हिमाचल प्रदेश सरकार का भी आभार व्यक्त करते हैं कि हाल ही के बजट सत्र में नशे के सौदागरों को मौत तक की सजा इत्यादि का प्रावधान करने की इच्छाशक्ति माननीय मुख्यमंत्री ने सदन में रखीं और उम्मीद करते हैं कि हिमाचल सरकार इस गंभीर समस्या से निजात पाने के लिए कठोर कानून बनाने का प्रयास करेगी, तो वहीं हिमाचल प्रदेश के प्रथम व्यक्ति अर्थार्त माननीय राज्यपाल हिमाचल प्रदेश भी हिमाचल प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर युवाओं को नशे से दूर रहने और प्रदेश सरकार को नशे के खिलाफ कड़े कानून बनाने के लिए कहीं ना कहीं जबाव देही बनाने का प्रयास कर रहे हैं तो वहीं जिस कानून को बनाने के लिए प्रदेश की जनता वर्षों से इंतजार कर रही है अन्यथा हिमाचल प्रदेश नशे के दल-दल में गिरता जाएगा और फिर पूरी तरह खोखला हो जाएगा, इसलिए हम सभी इस मुहिम का हिस्सा बने और अपने प्यारे हिमाचल को नशा मुक्त करने में अपनी अहम भूमिका निभाएं ऐसी उम्मीद और आशा करते हैं तो वहीं दूसरी ओर मिडिया बन्धुओं से भी निवेदन रहेगा कि इस गंभीर विषय पर समय-समय पर प्रदेश हित में अपनी अहम भूमिका निभाने का प्रयास करें।
*स्वतन्त्र लेखक-हेमराज राणा सिरमौर*