हिन्दी पत्रकारिता दिवसः पत्रकारिता के क्षेत्र में आ रही समस्याओं पर चर्चा, दून प्रेस क्लब की अहम बैठक –

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब स्थित पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर दून प्रेस क्लब पांवटा साहिब की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष अनुराग गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

दून प्रेस क्लब पांवटा साहिब के सदस्यों द्वारा हिंदी पत्रकारिता दिवस मनाया गया और बैठक में मौजूद सभी सदस्यों ने हिंदी पत्रकारिता दिवस पर अपने अपने विचार रखें।
दून प्रेस क्लब के अध्यक्ष अनुराग गुप्ता ने सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दी तथा उनको पत्रकारिता के क्षेत्र में आ रही समस्याओं पर चर्चा की।

दून क्लब के पूर्व अध्यक्ष श्यामलाल पुंडीर ने सभी पत्रकारों को हिंदी पत्रकारिता दिवस पर हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि पत्रकारों के सामने कई चुनौतियां हैं फिर भी सभी निष्पक्षता के साथ काम कर रहे हैं। सभी पत्रकार समाज के लिए महत्वपूर्ण कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि सभी पत्रकारों को एकजुट होकर कार्य करना चाहिए।
क्लब के अध्यक्ष अनुराग गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में सर्व समिति से निर्णय लिया गया और नए सदस्यों को क्लब में शामिल किया गया। उन्होंने कहा कि संजीव कुमार, मनजीत सिंह, अच्छर तेजवान, जयप्रकाश तोमर, मुकेश रमोल, तरुण खन्ना व हरीश को नए सदस्य के तौर पर क्लब में शामिल किया गया।

इस अवसर पर दून प्रेस क्लब के अध्यक्ष अनुराग गुप्ता, वरिष्ठ सदस्य अरविंद गोयल, क्लब के पूर्व प्रधान दिनेश ठाकुर, श्यामलाल पुंडीर, कुलदीप गतवाल सहित कोषाध्यक्ष प्रखर गुप्ता, महासचिव भीम सिंह व क्लब के सदस्यों में सरिता गर्ग, तरुण खन्ना, संजीव कुमार, मनजीत सिंह, अच्छर तेजवान, जयप्रकाश तोमर, मुकेश रमोल मौजूद रहे।

AMH News

AMH News एक प्रमुख हिंदी समाचार पोर्टल है, जो ताजगी और सटीकता के साथ देश-विदेश की ताज़ा घटनाओं और मुद्दों पर विस्तृत जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल राजनीति, खेल, बॉलीवुड, समाज, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, शिक्षा, स्वास्थ्य, और अन्य प्रमुख क्षेत्रों से संबंधित समाचारों का अद्यतन प्रसारण करता है।

More From Author

बच्चों के स्वास्थ्य में लापरवाही ना बरते अभिभावक श्री साई अस्पताल ने शुरू किया स्कूल हेल्थ एवं वेलनेस प्रोग्राम

हिमाचल प्रभारी आम आदमी पार्टी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन को ED ने किया गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *