मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डॉ अजय पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार ने हिमकेयर योजना के चयनित परिवारों को आयुष्मान भारत योजना में शामिल किया है। जिसके तहत जिला सिरमौर के 15916 (मनरेगा कामगार) परिवारों को शामिल किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पात्र परिवार अपने क्षेत्र के खंड विकास अधिकारी के कार्यालय में जा कर अपना और अपने परिवार के आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि पच्छाद में 05 दिसंबर वीएलई राम रतन 8219995304,
राजगढ़ में 06 दिसंबर वीएलई हेम राज 9816078052, नाहन में 06 दिसंबर विक्रान्त सिंह राणा वीएलई 7018827055,
संगड़ाह में 07 दिसंबर वीएलई ब्रह्मा नन्द 9816705372, शिलाई में 07 दिसंबर वीएलई वीरेंदर सिंह 9805366888,
पांवटा साहिब में 08 दिसंबर वीएलई सौरभ वोहरा 9805637027 तथा
तिलोरधार में 08 दिसंबर वीएलई सुदेश कुमार 9805399234 से संपर्क कर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि सभी अपने साथ अपना आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, राशन कार्ड और अपना हिमकेयर कार्ड साथ लाये | डॉ अजय पाठक ने सभी चयनित परिवारों से अपील की है की वह अपना कार्ड बना ले ताकि जरूरत के समय उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े | अधिक जानकारी के लिए जिला समन्वयक अधिकारी रमन शर्मा के मोबाइल नंबर 9459001304 पर भी संपर्क कर सकते हैं |
अजय पाठक ने योजना में चयनित सभी परिवारों से अपील करते हुए कहा कि वह जल्द से जल्द अपने स्वास्थ्य कार्ड बना ले ताकि जिला के सभी पात्र परिवार स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ उठा सके। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत प्रति वर्ष प्रत्येक परिवार को 5 लाख के स्वास्थ्य बीमा का प्रावधान है। इस योजना के तहत 24 घंटे से अधिक समय तक अस्पताल में भर्ती होने पर किसी तरह का कोई खर्चा नहीं होगा। इस योजना में भारत सरकार द्वारा करवाए गये सामाजिक आर्थिक जातिगत जनगणना सर्वेक्षण 2011 के चयनित परिवार व राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के 2014-2015 के लाभार्थी शामिल है, साथ ही साथ मुख्यमंत्री हिम केयर योजना के चयनित परिवार सम्मिलित किये गए हैं। इस योजना के तहत सभी तरह की गंभीर बीमारियों सहित 1800 तरह की बीमारियां कवर होगी |
a5p8dt
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!