हिमाचल के विकास और समाज के लिए प्रेरणास्रोत बनी प्रदेश की अनेकों वरिष्ठ प्रतिभाशाली महिला पत्रकारों की भूमिका।

0
22

आज विशेषकर महिला दिवस पर आप सभी के समक्ष महिलाओं की अहम् भूमिका पर प्रकाश डालने एवं विश्लेषण करने का प्रयास करेंगे जिन्होंने प्रदेश और समाज में समय समय पर अपनी काबिलियत और हुनर से अहम् भूमिका निभाई है, जिनमे हिमाचल प्रदेश के अनेकों महिला पत्रकारों की अहम् भूमिका भी हिमाचल प्रदेश के उत्थान और विकास में सर्वोपरि मानी जाती है इसी परिप्रेक्ष्य में आज हम आप सभी तक ऐसे महत्वपूर्ण वर्ग का जिक्र करना चाहेंगे जिस वर्ग की हिमाचल प्रदेश के विकास और उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका मानी जाती है वह विशेष वर्ग माना जाता है हिमाचल प्रदेश की ऐसी अनेकों ईमानदार जुझारू महिला पत्रकारों का जिन्होंने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मिडिया की विश्वसनीयता और अपनी कलम से प्रदेशभर में अपनी अलग पहचान स्थापित की है, जिसमें चाहे प्रींट मीडिया हो या फिर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया जो महिला पत्रकार निडरतापूर्वक सच्चाई के साथ जनता की समस्याओं एवं विशेषताओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाने का प्रयास करती नज़र आती है तो वहीं हिमाचल प्रदेश के अनेकों दुर्गम क्षेत्रों में भी पत्रकारिता का बखूबी निर्वहन भी कर रही है, और हर पल की महत्वपूर्ण जानकारी जनता तक पहुंचाने का हर संभव प्रयास कर रही हैं,हम आपको आएं दिन देखने को मिलता है कि सोशल मीडिया और अपने अपने क्षेत्रों में अनेकों महिला पत्रकार (मात्र शक्ति) की पत्रकारिता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण सेवाएं और आम जनता की आवाज को बड़े ही निडरता और बैवाकि के साथ उठाने का प्रयास कर रही है, तो वहीं दूसरी ओर प्रदेश सरकार से भी निवेदन और आग्रह रहेगा कि पत्रकारों को भी अन्य प्रदेशों की तर्ज पर पैंशन और अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने का प्रयास करें ताकि पत्रकारों को भी उचित मान सम्मान और काम के अनुकूल मासिक वेतन इत्यादि का प्रावधान हिमाचल प्रदेश सरकार की और से होना चाहिए,तो वहीं सरकार की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं और नीतियों को जनता और समाज तक पहुंचाने में अगर कोई बखूवी कार्य करता है तो वह है पत्रकार बंधु, साथ ही यहां दोहराना चाहेंगे कि जिस प्रकार आज के परिप्रेक्ष्य में बिन पत्रकारिता की शिक्षा लिए बिना न्यूज पोर्टल एवं माईक उठाकर पत्रकारिता की जा रही है जिससे कहीं ना कहीं शाय़द पत्रकारिता की गरीमा को भी ठेस पहुंचती है जिसके लिए पत्रकारिता की शिक्षा होना अनिवार्य माना जाता है, तो वहीं जिस प्रकार दशकों से ऐसी अनेकों हिमाचल की बहुशिक्षित और पत्रकारिता की शिक्षा के साथ प्रदेश की बेटियों ने प्रोफेशनल के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का प्रयास किया है जिनके नामों की फेरहिस्त बहुत लम्बी है जिसमे मुख्यतः नाम जैसे अर्चना पुल Hindustan Times में हिमाचल के महिला पत्रकारिता में एक बड़ा चेहरा माना जाता है जिन्होंने पत्रकारिता की गरीमा और विश्वास को बनाएं रखने में अहम् निभाई, तो वहीं निवृत्ति मोहन जो जी न्यूज और आजतक जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में वर्षों से अहम भूमिका निभा रही हैं साथ ही स्व श्रीमती सत्यापुरी जी जिन्होंने पंजाब केसरी में दशकों से अपनी सेवाएं प्रदान की और पत्रकारिता की गरीमा और विश्वास को बनाएं रखने में अपनी अहम भूमिका निभाई जिन्होंने तेईस वर्ष पत्रकारिता में दिए वहीं ,तो वहीं हिमाचल प्रदेश में पत्रकारिता और राष्ट्रीय स्तंभकारों में शुमार एक बड़ा चेहरा केएस तोमर की सुपुत्री का नाम भी प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर की पत्रकारिता में शुमार माना जाता है, जो मूलतः जिला सिरमौर से सम्बन्ध रखते हैं तो वहीं स्व नीलम शर्मा जी राष्ट्रीय दूरदर्शन पर जिला (हमीरपुर)हिमाचल का बड़ा चेहरा जाना माना चेहरा भारती शर्मा अमर उजाला, नंदनी मितल दूरदर्शन हिमाचल का जाना माना चेहरा जो वर्तमान में दूरदर्शन हिमाचल के बतौर निदेशक पद पर अपनी अहम सेवाएं प्रदान कर रहे, शिवानी कपूर दैनिक जागरण, जिला सिरमौर से सम्बन्ध रखने वाली वरिष्ठ पत्रकार प्रतिभा चौहान प्रतिष्ठित अंग्रेजी अखबार (The Tribune) में अनेकों वर्षों से अपनी अहम् भूमिका निभा रही हैं, साथ ही अम्बिका का भी अंग्रेजी अखबार ( The Tribune) में लगभग पच्चीस वर्षों का लम्बा अनुभव देखने एवं सुनने को मिलता है जिन्होंने दशकों से वर्तमान तक पत्रकारिता में अनेकों उदाहरण पेश किए हैं ,रचना गुप्ता जी का दैनिक जागरण में एक लम्बा अनुभव देखने एवं सुनने को मिलता है
जिस प्रकार वर्तमान में पत्रकारों की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लग रहें हैं जो कि सभ्य समाज और देश प्रदेश के लिए चिन्ता का विषय है तो वहीं पत्रकार बन्धुओं को भी अपनी पत्रकारिता की गरीमा और जनता के विश्वास को क़ायम रखने का प्रयास करना चाहिए ताकि भविष्य में जनता और सरकार पत्रकारों पर किसी भी प्रकार के आरोप प्रत्यारोप न लगा पाएं ऐसी उम्मीद और विश्वास करते हैं।

*स्वतन्त्र लेखक-हेमराज राणा सिरमौर*