1 अप्रैल से सरकार पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करने का एलान कर चुकी है। इस बारे में दिशा-निर्देशों को भी कैबिनेट की इस बैठक में हरी झंडी दी जाएगी।*
*हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक 4 अप्रैल को शाम 5:30 बजे राज्य सचिवालय शिमला में होगी। इसमें मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की कई बजट घोषणाओं के बारे में फैसले होंगे। इसके अलावा आगामी दिनों में विधानसभा में पारित किए जा रहे विधेयकों के ड्राफ्ट के बारे में भी चर्चा होगी।*
विभिन्न विभागों के कई एजेंडे इस बैठक में जाएंगे। 1 अप्रैल से सरकार पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करने का एलान कर चुकी है। इस बारे में दिशा-निर्देशों को भी कैबिनेट की इस बैठक में हरी झंडी दी जाएगी। जो कर्मचारी पुरानी पेंशन स्कीम के तहत लाभ चाह रहे हैं, उनका अप्रैल में नेशनल पेंशन स्कीम यानी एनपीएस के तहत शेयर कटना भी बंद हो जाएगा।