हिमाचल पुलिस कांस्टेबल भर्ती के उम्मीदवार अब इस डेट तक भरें फीस

0
23

हिमाचल में पुलिस कांस्टेबल भर्ती में कुल आवेदकों में 1342 आवेदक ऐसे हैं, जिन्होंने इन पदों के लिए फॉर्म तो भर दिए हैं

लेकिन इसके लिए फीस सबमिट नहीं की है। ऐसे में लोकसेवा आयोग ने अब इन सभी अभ्यर्थियों को फीस जमा करने के लिए पांच दिन का समय दिया है।

सभी अभ्यर्थियों को 25 दिसंबर तक फीस जमा करने का मौका दिया है।

गौर रहे कि आयोग द्वारा प्रदेश पुलिस में 1088 पदों पर भर्ती के लिए युवाओं से आवेदन मांगे गए हैं। राज्य सरकार ने पुलिस विभाग में महिलाओं को 30 प्रतिशत आरक्षण का निर्णय लिया है, जिसके दृष्टिगत इन 1088 पदों में से महिला कांस्टेबल के लिए 380 पद आरक्षित हैं। शेष 708 पदों पर पुरुष कांस्टेबल की भर्ती की जा रही है। इसके अलावा राज्य सरकार ने कांस्टेबल भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा में एक वर्ष की छूट प्रदान की है। इस आयुसीमा में छूट के निर्णय से अब सामान्य वर्ग के उम्मीदवार 18 से 26 वर्ष की आयु तक, अनुसूचित जाति,जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, गोरखा, प्रतिष्ठित खिलाड़ी 18 से 28 वर्ष तक और होमगार्ड 20 से 29 वर्ष की आयु तक पुलिस विभाग में कांस्टेबल की भर्ती के लिए पात्र होंगे।