20 मार्च धर्मशाला में राजकीय महाविद्यालय के सभागार में हिमाचल प्रदेश के महामहिम राज्य पाल आदरणीय श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर जी ने बैजनाथ के आंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हरजीत कुमार को निफा एवं कांगड़ा प्रशासन द्वारा आयोजित कोविड-19 के दौरान उत्कृष्ट कार्य के लिए किया सम्मानित हरजीत कुमार गाँव बडुआँ पंचायत धानग से है जिन्होंने साल 2020 में कोरोना काल मे कोविड केअर सेंटर परौर में दिन रात बाहरी राज्यों से आ रहे लोगों की सेवा की थी जब कोई अपने घरों से बाहर नही निकल रहे थे तो हरजीत कुमार प्रशासन के साथ मिलकर परौर में अपनी सेवा दे रहे थे कोरोना की दूसरी वेव में 2021 में हरजीत कुमार ने बैजनाथ में एम्बुलेंस चला कर कोरोना मरीजों को दिन रात घरों से सही समय पर कांगड़ा के टांडा हॉस्पिटल ,धर्मशाला जोनल हॉस्पिटल ,सिटी हॉस्पिटल कांगड़ा, बालाजी हॉस्पिटल कांगड़ा, फोरिट्स हॉस्पिटल कांगड़ा ,आर्युवेदिक हॉस्पिटल पपरोला में पहुँचाया कर बहुत से लोगों की जानें बचाई थी साथ मे जिन लोगों की कोरोना के कारण जीवन लीला समाप्त हो गईं थी उनकी बॉडी को एम्बुलेंस से से
शमशान घाट तक पहुँचा रहे थे
डी सी कांगड़ा डॉ निपुण जिंदल ,एस .पी कांगड़ा डॉ खुशहाल शर्मा ,सी. एम .ओ कांगड़ा डॉ गुरदर्शन गुप्ता ओर प्रशासननिक आदकारी माजूद रहे इस समारोह में कांगड़ा प्रशासन के साथ साथ बहुत सी संस्थाओं को समानित किया गिया
महामहिम राज्यपाल श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर जी ने संदेश देते हुए कहा कि कांगड़ा अगेंस्ट कोविड-19 वर्किंग ग्रुप से प्रत्येक व्यक्ति को प्ररेणा लेनी चाहिए उन्होंने कहा कि समाज मे अनेक ऐसी संस्थाएं है जो अपनी विचारधारा और विचारों के अनुसार काम कर समाज के लिए एक मिसाल कायम करती है
Leave a Reply