दिनांक 17 अगस्त 2022 बुधवार को हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक सीमित शाखा धौलाकुआं द्वारा एक दिवसीय वित्तीय जागरूकता कार्यक्रम ग्राम डाउइयांवाला में आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में लगभग 40 गणमान्य भाग लिया! इसमें कार्यकारी सहायक श्री हेमंत कुमार ने विभिन्न स्वयं सहायता समूह मेंबर्स को नेफ्ट ,RTGS, IMPS आदि सुविधाओं भीम व हिमपैसा एप्प के बारे में विस्तार पूर्वक बताया इस कार्यक्रम में राज्य सहकारी बैंक, केंद्र सरकार, राज्य सरकार और नाबार्ड द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे लघु बचत योजना, बेसिक सेविंग डिपाजिट अकॉउंट स्कीम, आवर्ती जमा, मियादी जमा, PMJDY आदि जमा योजनाओ, किसान क्रेडिट कार्ड, PMEGP, MMSY, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, व हिम स्वरोजगार क्रेडिट कार्ड योजना आदि ऋण योजनाओ व PMJJY, PMSBY, अटल पेंशन योजना आदि सामाजिक सुरक्षा योजनाओ की जानकारी दी और स्वयं सहायता समूह निर्माण व प्रबंधन के बारे में जानकारी दी गई। इस शिविर में महिला मंडल प्रधान श्री मति रतन कौर आशा देवी, ऋतु देवी, अच्छर कौर, संतोष देवी व सुमन देवी उपस्थित रहे। बैंक की और से इस शिविर में हेमंत कुमार कार्यकारी सहायक व हेमराज ने भाग लिया।
प्रबन्धक
हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक सीमित
शाखा धौलाकुआं