हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक माजरा शाखा द्वारा नाबार्ड के तत्वाधान में माजरा दोसडका में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन

0
187

हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा माजरा द्वारा नाबार्ड के तत्वधान में गांव माजरा दोसडका में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें शाखा माजरा के सुभाष द्वारा उपस्थित महिलाओं को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा मनाया जा रहे वित्तीय साक्षरता सप्ताह के संदर्भ में गो डिजिटल गो सेक्यूर की ओर की पृष्ठभूमि में डिजिटल प्लेटफार्म के इस्तेमाल के बारे में विस्तार पूर्वक बताया तथा मोबाइल बैंकिंग और यूपीआई प्लेटफार्म के द्वारा ऑनलाइन लेनदेन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया साथ ही साथ अपना आधार अपना पासवर्ड किसी से भी साझा नहीं करने के बारे में भी जागरूक किया गया

इसके अतिरिक्त उपस्थित महिलाओं को बैंक द्वारा चलाई जा रही विभिन्न ऋण तथा जमा योजनाओं के साथ-साथ प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, तथा अटल पेंशन योजना के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई शिविर में वैशाली,बाला देवी, शशि सहित दर्जनों महिलाएं उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here