कामगार बोर्ड में रजिस्टर होने पर 13 योजनाओं का लाभ लेंगे, उनमें जिन लोगों के एक साल में 90 दिन हो गए हैं, और कामगार बोर्ड में रजिस्टर हो गए हैं उनके बच्चों को पहली से आठवीं तक 8400 रुपए, 9th से 12th तक 12000, स्नातक के लिए 36000, एम् ए तक के लिए 60000, दो वर्ष के कोर्स के लिए 48000, तीन वर्ष के कोर्स के लिए 60000, मेडिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए एक लाख बीस हजार रूपए हर वर्ष दो बच्चों की पढ़ाई करने के लिए हिमाचल सरकार काम गार बोर्ड के अंतर्गत दे रही है, दो बच्चों की शादी के लिए 51000 रुपए नरेगा में कामगारों को दे रही है चाहे लड़का हो या लड़की, इसमें सिर्फ 90 दिन का काम करने पर कामगार बोर्ड में रजिस्टर होने के उपरांत हिमाचल सरकार ने बहुत सहरानिय कदम गरीब नरेगा में काम करने वाले लोगों के हक में उठाया है जितने भी लोग नरेगा में काम कर रहे हैं वह अपना पंजीकरण करवा कर 13 योजनाओं का लाभ उठाएं…13 योजनाएं नीचे विस्तृत रूप से कार्ड में देखें ….. जय हिन्द जय हिमाचल
Leave a Reply