हिमाचल में यदि कोरोना के मामले लगातार बढ़ते रहे तो अगले हफ्ते से मास्क अनिवार्य किया जाएगा।*
*यह बात स्वास्थ्य मंत्री डा. धनीराम शांडिल ने शुक्रवार को सोलन में आयोजित पत्रकारवार्ता में कही।*
उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है। विभाग के पास पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन सहित अन्य दवाएं मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना केसों में बढ़ोतरी लगातार जारी है। हर दिन 100 से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। बीते 24 घंटों के दौरान भी प्रदेश में कोरोना वायरस के 124 मरीज पॉजिटिव मिले हैं। इससे हिमाचल में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा बढक़र 798 के पास पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि लोगों से कोविड प्रोटोकॉल को फॉलो करने की अपील की जा रही है। उनका कहना है कि घर से निकलते वक्त मास्क पहनना जरूरी करें।
साथ ही उन्होंने भीड़ भाड़ वाली जगह से बचने की भी सलाह दी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही हिमाचल प्रदेश में डॉक्टरों, 700 नर्सों व पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती स्वास्थ्य विभाग में की जाएगी। पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि एकल नारी को 1500 रुपए अतिरिक्त मिलेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करना लोकतंत्र की हत्या है। यह पहली बार है जब इस तरह लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहले भी भारत में कई नेताओं पर मानहानि के मुकदमे चले, लेकिन आज तक किसी पर ऐसी कार्रवाई नहीं की गई। डा. शांडिल ने कहा कि इस कार्रवाई को लोकतंत्र की हत्या और फ्रीडम ऑफ स्पीच पर सीधा हमला बताया। नगर निगम सोलन में चल रहे विवाद को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पूरा मामला संज्ञान में नहीं है। यदि खींचतान हो रही है तो यह सही नहीं है, जल्द ही इस मुद्दे पर जानकारी ली जाएगी। – एचडीएम