आबकारी विभाग, तहसीलदार और बीडीओ को तरक्की, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने जारी किए आदेश
आबकारी और कराधान विभाग के तीन अधिकारियों को पदोन्नति का तोहफा मिला है।
यह अधिकारी पदोन्नति समिति की सिफारिश समेत पब्लिक सर्विस कमीशन के आदेश पर हिमाचल प्रशासनिक सेवा के अधिकारी के तौर पर अपनी सेवाएं देंगे। जिन अधिकारियों को पदोन्नत किया गया है, उनमें सहायक आयुक्त अंकुर ठाकुर, ओम प्रकाश यादव और किरन गुप्ता शामिल हैं। पदोन्नति के बाद अंकुर ठाकुर को बतौर एसडीएम चुराह तैनात किया गया है। वे यहां 2023 बैच के प्रशासनिक अधिकारी नवीन कुमार की जगह लेंगे। ओम प्रकाश यादव को किन्नौर में सहायक आयुक्त उपायुक्त तैनाती मिली है। उनके पास आईटीडीपी प्रोजेक्ट आफिसर की पोस्ट भी रहेगी। इसके अलावा किरन गुप्ता को जलशक्ति विभाग में बतौर उपसचिव पदोन्नति दी गई है। इस संबंध में मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने आदेश जारी किए हैं।
इसके अलावा खंड विकास अधिकारी शेफाली को भी हिमाचल सेवा प्रशासनिक अधिकारी के तौर पदोन्नति मिली है। पदोन्नति के बाद उन्हें बतौर सहायक आयुक्त (प्रोटोकाल) परवाणू में तैनात किया गया है। वे यहां 2019 बैच के एचपीएस अधिकारी एसडीएम कसौली को भार मुक्त करेंगी। इसके साथ ही खंड विकास अधिकारी रमेश कुमार को बतौर एचपीएस अधिकारी पदोन्नति दी गई है। पदोन्नति के बाद वे एसडीएम थुनाग में तैनात किया गया है। वे यहां तहसीलदार थुनाग को अतिरिक्त भार से मुक्त करेंगे। हिमाचल प्रशासनिक सेवा में तीन तहसीलदारों को भी पदोन्नत किया गया है। इनमें गुरमीत गेलचन, नीरज शर्मा और देवी राम शामिल हैं। गुरमीत को पदोन्नति के बाद एसडीएम जुब्बल, नीरजा शर्मा को फिलहाल कोई पोस्ट नहीं मिली है। जबकि देवी राम को मंडी में एसडीएम बालीचौकी तैनात किया गया है। इस संबंध में मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने आदेश दिए हैं।
सहायक आयुक्त सोलन अब होंगे एसडीएम करसोग
प्रदेश सरकार ने सोलन जिला में तैनात सहायक आयुक्त उपायुक्त गौरव महाजन को बतौर एसडीएम तैनाती दी है। उनका तबादला एसडीएम करसोग के रूप में हुआ है। वे यहां तहसीलदार को भारमुक्त करेंगे। उनके पास एसडीए का अतिरिक्त भार था। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने कहा कि आदेश होने के साथ ही अतिरिक्त भार की जिम्मदारी समाप्त कर दी गई है। उन्होंने एसडीएम गौरव महाजन को भी तय समय में ड्यूटी ज्वाइन करने के आदेश दिए हैं।