हिमाचल में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए K.K.C सिरमौर ने बनाई नई रणनीति

0
10

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए अखिल भारतीय असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (K.K.C) सिरमौर की एक अहम बैठक आयोजित की गई। पांवटा साहिब विश्राम गृह में हुई इस बैठक की अध्यक्षता संगठन के चेयरमैन इरशाद मलिक ने की। बैठक में संगठन को प्रदेशभर में मजबूती देने की रणनीति पर चर्चा की गई और सर्वसम्मति से पांवटा ब्लॉक की नई टीम गठित की गई।

इरशाद मलिक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को आगामी लोकसभा, विधानसभा, नगर परिषद, पंचायत और जिला परिषद चुनावों में मजबूती से उतारने के लिए यह टीम सक्रिय रूप से कार्य करेगी। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी को सशक्त बनाने के लिए जो प्रयास किए जा रहे हैं, उसी दिशा में हिमाचल प्रदेश में भी संगठन को मजबूत किया जाएगा।

इस नई टीम का मुख्य उद्देश्य प्रदेशभर में कांग्रेस के असंगठित कामगार और कर्मचारी वर्ग को एक मंच पर लाना, नाराज कार्यकर्ताओं को मनाना और संगठन की पकड़ को मजबूत बनाना रहेगा। इसके लिए हिमाचल के विभिन्न जिलों में भी इसी तरह की टीमें गठित करने की योजना बनाई जा रही है, ताकि आगामी चुनावों में कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन कर सके।