पुरुवाला स्कूल की टीम ने पहली बार जीता हॉकी टूर्नामेंट
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुरवाला की टीम ने अंडर 14 बॉयज जिला स्तरीय टूर्नामेंट में पहली बार जीत हासिल की है तथा ट्रॉफी पर कब्जा किया है गौरतलब है कि गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल पुरवाला की टीम को कोच सुरजीत सिंह व नीरज महेश्वरी प्रशिक्षण दे रहे हैं टीम के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में पहले माजरा को 6-1 गोल से हराया वहीं फाइनल में मानपुर देवड़ा की टीम को 2-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया
वही स्कूल में पहुंचने पर बच्चों का जोरदार स्वागत किया गया तथा इसके लिए पूरे स्कूल स्टाफ ने कोच सुरजीत सिंह व नीरज महेश्वरी को शुभकामनाएं दी तथा बच्चों को आशीर्वाद दिया तथा उन्हें प्रोत्साहित किया कि वह आगे भी इस तरह से अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए अपना व अपने स्कूल का नाम रोशन करते रहे।