होला महल्ला में ठेकेदार ने कुछ लोगों से पकड़े स्कैन किये पास, थाने में करवाई शिकायत दर्ज…..

0
98

अमित कुमार

उपमंडल पावंटा साहिब में होला महल्ला में दूर सुदूर से बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैँ एक ओर जहाँ सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन किया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ झूलों का आनंद लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैँ।

झूला ठेकदार द्वारा इस वर्ष भी झूलों के लिए पास जारी किया है और यह पास झूलों के कुछ लोगों के पास उपलब्ध हैँ, लेकिन कुछ लोग इसका गलत फायदा उठा रहे हैँ।

आज मेले में झूले के ठेकेदार मोहम्मद शाकीर ने बताया की उन्होंने झूलों के नकली पास पकड़े हैँ।

पुलिस थाना पावंटा साहिब में शिकायत दर्ज करवाई।

जानकारी के मुताबिक मोहम्मद शाफिर पुत्र रर्फ टोका नगला का निवासी हैँ जिन्होंने बताया की उन्होंने होला महोल्ला में झूलों का ठेका लिया हुआ है

दिनांक 29/3/२५ को उनके पास गेट्स एंट्री के पास कुछ महिलाओ से नकली फोरी कॉपी व स्कैन किए गए पास पकडे गए है।

जिसके बाद ठेकदार शाकीर ने बताया की उन्होंने पावंटा थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।

उन्होंने SHO अशोक चौहान स्वागत इनके खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की और कहा की जहाँ से लोगों ने यह पास प्रिन्ट किए हैँ,उनके खिलाफ भी जाँच कर उचित कानूनी कार्यवाई की जाये।