नगर परिषद पांवटा साहिब द्वारा होली मेले का आयोजन इस साल भव्य तरीके से किया जाएगा। यह मेला 13 मार्च से 22 मार्च तक चलेगा और विशाल दंगल के साथ समापन होगा।
यह फैसला नगर परिषद की बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता एसडीएम गुंजित चीमा ने की। बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष निर्मल कौर और उपाध्यक्ष भी मौजूद रहे।
बैठक में निर्णय लिया गया कि मेले में तीन सांस्कृतिक संध्या आयोजित की जाएंगी। इनमें पंजाब और हिमाचल के प्रसिद्ध कलाकारों की प्रस्तुति होगी। आयोजन को आकर्षक और यादगार बनाने के लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं।
22 मार्च को होगा दंगल
मेले का समापन 22 मार्च को विशाल दंगल के साथ किया जाएगा। इसमें क्षेत्र के प्रसिद्ध पहलवान भाग लेंगे। नगर परिषद मेले को सफल बनाने के लिए व्यापक तैयारियां कर रही है।
बैठक में ये पार्षद रहे गैरहाजिर
नगर परिषद की इस महत्वपूर्ण बैठक में नगर पार्षद रोहताश नागिया, मधुकर डोगरी और अंजना भंडारी शामिल नहीं हुए। हालांकि, आयोजन को सफल बनाने के लिए अन्य पार्षदों ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
पांवटा साहिब के लोग इस मेले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। नगर परिषद इसे खास बनाने के लिए पूरी तैयारी में जुटी हुई है।