02.105 कि.ग्रा अवैध चरस व 39700/- रु के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

0
11

SIU सिरमौर की टीम ने रेनशेल्टर जामली NH 707 के पास आरोपी बेसु राम पुत्र स्व. श्री मोही राम निवासी गांव व डा0 नैनीधार तह0 शिलाई जिला सिरमौऱ हि0प्र0 व उम्र 65 साल के कब्जे से 39700/- रुपये व 02 किलो0 105 ग्राम चरस बरामद की है । जिस पर पुलिस थाना शिलाई मे अभियोग पंजीकृत किया गया है । आरोपी बेसु राम से पूछताछ जारी है।