पांवटा 01 अगस्त- गत दिवस उपमण्डल अधिकारी विवेक महाजन की अध्यक्षता में उपमंडल अधिकारी कार्यालय पांवटा साहिब में 03 अगस्त को पांवटा साहिब में आयोजित किए जाने वाले पौधा रोपण के सन्दर्भ में विभिन्न विभागों के अधिकारियों तथा कर्मचारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में उपमण्डल अधिकारी द्वारा पौधा रोपण के सम्बन्ध में सभी विभागों के अधिकारियों तथा कर्मचारियों के साथ विस्तृत चर्चा की गई।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में पौधा रोपण हेतु यमुना तट के साथ लगते यमुना विहार
को चिन्हित किया गया है । उन्होंने बताया कि उपमंडल स्तर के सभी विभागों के अधिकारी एवम् कर्मचारी 03 अगस्त 2022 को प्रातः 11:00 बजे यमुना विहार में उपस्थित होकर पौधा रोपण अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे।
इस के अतिरिक्त उन्होंने बताया कि विभिन्न समाजसेवी संस्थाएँ, हरि यमुना सहयोग समिति पांवटा साहिब, क्लीन पांवटा ग्रीन पांवटा, आशावर्कर, आँगनवाडी वर्कर, विभिन्न स्वयं सहायता समूह व गुरु गोविन्द सिंह डिग्री कॉलेज, पांवटा साहिब के एन०सी०सी० छात्र भी इस पौधारोपण अभियान में शामिल होंगे।
इस दौरान वन मण्डल अधिकारी कुनाल अंग्रिश, तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ० के०एल० भगत, बाल विकास परियोजना अधिकारी रुपेश कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवम् कर्मचारी मौजूद रहे।