10 मई को लगने वाला विद्युत कट स्थगित

0
159

सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि दिनांक 10.05.2023 दिन बुधवार को 132kv सब स्टेशन गोंदपुर एवं 132 kv गिरी पांवटा लाइन के रख रखाव एवं आवश्यक मुरम्मद के कार्य निष्पादन हेतु 132 kv Giri Paonta लाइन पर विद्युत प्रणाली विंग, नाहन द्वारा शट डाउन प्रस्तावित था लेकिन अब यह विद्युत मरम्मत कार्य किन्ही कारणों से स्थगित हो गया है जिसके कारण अब केवल रामपुर घाट फीडर पर 2 घंटे के लिए ही विद्युत जाएगी।

अतः 10 मई 2023 को लगने वाला विद्युत कट कैंसिल कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here