102 नशीले कैप्सूलो के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

0
35

दिनांक 28.02.25 को पुलिस थाना पांवटा साहिब की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नीटु शर्मा पुत्र श्री तोता राम निवासी गाँव सरगाँव डा. शिल्ला तहसील कमरऊ जिला सिरमौर हि.प्र के कब्जे से नजद बस स्टैण्ड पांवटा साहिब के पास से 102 नशीले कैप्सूल ब्रामद किए।
जिस पर पुलिस थाना पांवटा साहिब में उपरोक्त आरोपी के विरूद्ध ND&PS एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है व अभियोग मे अन्वेषण जारी है।