माजरा स्कूल में मनाया जाएगा योग दिवस
21 जून को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माजरा में आयुष विभाग ,शिक्षा विभाग आपसी सहयोग से आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जाएगा
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉक्टर आदेश गोयल ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि निरोग रहने के लिए एक व्यक्ति को तन मन और आत्मा के बीच संतुलन बैठाने का काम योग करता है यदि कोई व्यक्ति नियमित रूप से योग करता है तो उसके जीवन में इसका बहुत सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
उन्होंने ग्राम पंचायत माजरा, व्यापार मंडल माजरा तथा अन्य सभी समाज सेवी संस्थाओं से कार्यक्रम के सफल बनाने के लिए सहयोग की अपील की ।
जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ राजन सिंह ने 15 स्थानों में से माजरा को विशेष रूप से चयनित किया गया है
21 जून को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माजरा में सुबह 7 बजे से
कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
वही मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था के अध्यक्ष अनुराग गुप्ता ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी संस्था की ओर से पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया।