19 मई से लापता जसविन्दर गुमशुदा परिजनो के हवाले किया पुलिस ने

0
199

पांवटा साहिब • घर से अनायास गायब हुआ जसविन्दर आखिरकार पुलिस की सक्रियता के चलते पंजाब के अमृतसर में मिल ही गया। हालांकि इस घटनाक्रम को सुलझान में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पडी अन्ततोगत्वा ढूढ ही लाए पांवटा पुलिस के जवान।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जसविन्दर नामक युवक जो कि जामनीवाला का रहने वाला बताया जाता है 19 मई को जसविन्दर के परिजनो ने पांवटा थाने में रपट दर्ज करवाई कि उनका बेटा जसविन्दर 18 मई से लापता है। और घर वापस नही आया है हर जगह उसकी खोजबीन की गयी किन्तु कोई अता पता नही चल सका है। थाना प्रभारी अशोक चौहान ने मामले की संजीदगी को देखते हुए गुमशुदगी की रपट दर्ज कर और टीमो का गठन कर दिया। आदेश मिलते ही पांवटा पुलिस के जवान सक्रिय हुए हालांकि पुलिस जवानो को आस पास के राज्यों सहित पंजाब व महाराष्ट्र के नानदेढ तक की खाक छाननी पड़ी किन्तु कोई सफलता हाथ नही लगी और जब पुलिस ने सीडीआर और मोबाइल लोकेशन के आधार पर पड़ताल की तो पता चला कि उसकी अन्तिम लोकेशन पंजाब के अमृतसर में पाई गयी । बस फिर क्या था पुलिस की टीम गयी और लगातार साइबर सैल की मदद लेती रही और जसविन्दर को ढूंढ लाई और उसके परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस की सक्रियता काबिलेतारीफ मानी जा रही है। ऐसा गुमशुदा व्यक्ति के परिजनो का कहना है उन्होने पुलिस का आभार प्रकट किया है कि उनका बेटा सकुशल घर आ गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here