आप नेता अनिंद्र सिंह नॉटी की बेटी मैलिनी सिंह हुई आई.एच.एम. पूसा के लिए चयनित

0
131

पांवटा साहिब (सिरमौर)। पांवटा साहिब के समाजसेवी व आप नेता अनिंद्र सिंह की बेटी मालिनी सिंह ने भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय की ओर से संचालित होटल मैनेजमेंट एडमिनिस्ट्रेशन के संस्थान आईएचएम (पूसा) में दाखिला लेने में सफलता हासिल की है। राजधानी में स्थित आईएचएम पूसा देश का नंबर वन संस्थान है। मालिनी सिंह ने
बीएससी इन होटल मैनेजमेंट एडमिनिस्ट्रेशन की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 261वां स्थान प्राप्त किया है। मालिनी को देश में होटल
संस्थान में दाखिला मिल पाया है। मालिनी सिंह ने सफलता का श्रेय पिता अनिंद्र सिंह, मां जतिंदर कौर तथा गाइड और होटल व्यवसायी प्रदीप चौहान को दिया।