2.118 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार

0
12

दिनांक 30.08.2024 को Detection Cell Sirmour की टीम ने *सलीम*, पुत्र स्व. श्री घसीटु द्दीन निवासी आठन बाग डा0 हरबर्टपुर, तहसील विकासनगर उत्तराखण्ड , उम्र 44 साल व *मौहम्मद जांहागीर अनसारी* पुत्र श्री मौहम्मद जउद्दीन अनसारी निवासी गांव जौंदी डा0 बाखे बाजार जिला गया बिहार , उम्र 27 साल के कब्ज़े से *2.118 किलोग्राम* मादक पदार्थ गांजा ब्रामद किया गया।
जिस पर पुलिस थाना माजरा में उपरोक्त दोनो आरोपीगण के विरूद्ध ND&PS एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियोग मे अन्वेषण जारी है।