2000 जवान इलेक्शन ड्यूटी के लिए उत्तराखंड रवाना हुए।

0
91

हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों से 2000 जवान इलेक्शन ड्यूटी के लिए उत्तराखंड रवाना हुए। जिला सिरमौर के संगठन के प्रधान सोमनाथ ठाकुर ने बताया कि हिमाचल का होमगार्ड बाहरी राज्यों में पहले भी अपनी सेवाएं दे चुका है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी होमगार्ड जवान तेलंगाना इलेक्शन, हरियाणा इलेक्शन, दिल्ली इलेक्शन में भी अपनी सेवाएं दे चुका है। संगठन प्रधान ने कहा कि मेरा हिमाचल सरकार से एक ही आग्रह है कि हिमाचल का होमगार्ड हर एक क्षेत्र में चाहे वह इलेक्शन ड्यूटी हो या पुलिस के साथ लाइन ऑर्डर ड्यूटी हो या अभी हाल ही में हिमाचल में बरसात के सीजन में जो भी डिजास्टर आया था उसमें हिमाचल का होमगार्ड बढ़-चढ़कर सहयोग करें। संगठन के प्रधान ने यह भी मांग की है कि सरकार जो भी हमारी ड्यूटी हटा रही है, उसको न हटाया जाए। होमगार्ड एक ऐसी संस्था है जो की सरकार को किसी भी समय किसी भी फील्ड में कभी भी काम आ सकती है।